जानकारी और जागरूकता से ही कैंसर को हराया जा सकता है -प्रो. अखिलेश पाण्डेय
स्नातकोत्तर महाविद्यालय मे तरुण चेतना द्वारा कैंसर जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन
पट्टी, प्रतापगढ़। वात्सल्य लखनऊ व फावा के निर्देशन में तरुण चेतना संस्थान द्वारा स्नातकोत्तर महाविद्यालय, पट्टी में कैंसर जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में छात्राओं को कैंसर से बचाव और इसके शुरुआती लक्षणों की पहचान के बारे में जानकारी दी गई।
मुख्य वक्ता एवं तरुण चेतना के निदेशक नसीम अंसारी ने स्तन कैंसर, गर्भाशय ग्रीवा कैंसर और मुख कैंसर के कारणों और बचाव के उपायों पर प्रकाश डाला। उन्होंने छात्राओं को स्वयं जांच करने और प्रारंभिक अवस्था में ही पहचान कर रोकथाम के उपाय अपनाने के लिए प्रेरित किया। कार्यक्रम की अध्यक्षता महाविद्यालय के प्राचार्य प्रो. अखिलेश पाण्डेय ने की। उन्होंने कहा कि सही खानपान और नियमित व्यायाम से कैंसर को रोका जा सकता है। उन्होंने पैराबैगनी किरणों को त्वचा कैंसर का प्रमुख कारण बताया और इससे बचाव के लिए सतर्क रहने की सलाह दी।
डा. राकेश पाण्डेय ने बताया कि दुनिया में सड़क हादसों के बाद मौत का दूसरा सबसे बड़ा कारण कैंसर है। यदि यही स्थिति बनी रही तो अगले 10 वर्षों में कैंसर मौत का सबसे बड़ा कारण बन सकता है। उन्होंने नशा मुक्त जीवन और संतुलित आहार अपनाने पर जोर दिया।सेतु परियोजना के रिसर्च ऑफिसर श्याम शंकर शुक्ल ने बताया कि ग्रामीण क्षेत्रों में महिलाएं स्तन में गांठ या दर्द को नजरअंदाज कर देती हैं, जिससे अंतिम स्टेज में ही कैंसर का पता चल पाता है। उन्होंने स्तनपान न कराने, गर्भनिरोधक दवाओं के अधिक प्रयोग, मोटापा, शराब सेवन, रेडिएशन टेस्ट और गलत खानपान को स्तन कैंसर के प्रमुख कारण बताया।बाल अधिकार परियोजना के समन्वयक अच्छे लाल बिंद ने मुख कैंसर पर चर्चा करते हुए कहा कि गुटखा, तंबाकू, बीड़ी-सिगरेट का सेवन इसका सबसे बड़ा कारण है। उन्होंने बताया कि संतुलित आहार और नियमित व्यायाम से कैंसर की रोकथाम संभव है।
कार्यक्रम के अंत में महाविद्यालय की छात्राओं ने “सांप-सीढ़ी” खेल के माध्यम से कैंसर पर आधारित जागरूकता गतिविधि में भाग लिया, जिसमें कु. साक्षी ने प्रथम स्थान प्राप्त किया।
इस अवसर पर महाविद्यालय के जन सूचना अधिकारी डा. वीरेंद्र कुमार मिश्र, प्रो. मिथिलेश तिवारी, प्रो. आर. बी. अग्रहरि, राष्ट्रीय सेवा योजना के कार्यक्रमाधिकारी डा. रागिनी सोनकर, डा. दिलीप सिंह सहित कई गणमान्य लोग उपस्थित रहे।