अभ्यर्थियों ने उठाई अपनी आवाज लोकसेवा आयोग को सौंपा पेपर लीक का सबूत
समीक्षा अधिकारी / सहायक समीक्षा अधिकारी भर्ती 2023 प्रारम्भिक परीक्षा के पेपर आउट होने के मामले में अभ्यर्थियों ने कुछ साक्ष्य आयोग को सौंप समुचित कार्यवाही की मांग किएँ
गाँव लहरिया न्यूज / प्रयागराज
लोकसेवा आयोग द्वारा कराई गयी समीक्षा अधिकारी / सहायक समीक्षा अधिकारी भर्ती 2023 प्रारम्भिक परीक्षा के पेपर आउट होने के मामले में छात्रों का आंदोलन थमने का नाम नहीं ले रहा है, पेपर लीक मामले में अभ्यर्थियों ने आयोग को साक्ष्य देना शुरु कर दिया है, एक दिन पहले भी शनिवार को भी आयोग गेट के बाहर छात्रों उस जमकर धरना-प्रदर्शन किया था,
समीक्षा अधिकारी / सहायक समीक्षा अधिकारी भर्ती 2023 प्रारम्भिक परीक्षा के पेपर आउट होने के मामले में अभ्यर्थियों ने कुछ साक्ष्य आयोग को सौंपा है, जिसमें व्हाट्सएप चैट और वायरल किए गए दोनाें पालियों के पेपर की क्लिप मौजूद है, छात्रों का आरोप है पहली पाली की परीक्षा शुरु होने के एक घंटे पहले ही पेपर लीक हुआ था, परीक्षा में आये प्रश्न पत्र और वायरल किये गये पेपर में शामिल प्रश्न एक ही है,
फिल्हाल इस प्रकरण में आयोग की तरफ से बनाई गयी तीन सदस्यीय कमेटी ने अपनी जांच शुरू कर दी है, अब अभ्यर्थियों के द्वारा दिये गये साक्ष्यों का भी मिलान कराने के साथ जांच कराई जा रही है, इस मामले में आयोग ने छात्रों को दो मार्च तक का समय दिया है, आयोग ने कहा है कि दो मार्च तक ईमेल आईडी के माध्यम से अपने सबूत प्रस्तुत करें.