अभ्यर्थियों को मिलेगी निःशुल्क कोचिंग : ओ.पी.शुक्ला सर
कर्मचारी चयन आयोग, GD सिपाही, यूपी पुलिस की सिपाही भर्ती परीक्षा हेतु निःशुल्क एवं नियमित कोचिंग की व्यवस्था
प्रयागराज । ऐसे वक़्त में जहाँ कोचिंग क्लासेज मुनाफ़े का सौदा बन गया है। आमदनी के लिए शिक्षा की मंडियां सजाई जाती है । अभ्यर्थियों से कोचिंग के नाम पर मोटी फीस वसूल की जाती है । श्री ओम प्रकाश शुक्ल जी ने एक अनोखी परंपरा की शुरुवात की है । श्री शुक्ल जी ने प्राशासनिक अधिकारियों के सहयोग से संचालित गाँधी अकादमिक संस्थान द्वारा सभी वर्गों के आर्थिक रूप से कमजोर छात्र-छात्राओं को निःशुल्क कोचिंग देने की व्यवस्था शुरू की है ।
समय समय पर विभिन्न प्रतियिगिताओं के लिए गाँधी अकादमिक संस्थान द्वारा निःशुल्क कोचिंग की व्यवस्था की जाती है। बतौर संस्थान के निदेशक ओम प्रकाश शुक्ल ने गाँव लहरिया से बात चीत के दौरान बताया , हमारे गाँव समाज के बहुत सारे टैलेंटेड बच्चों का भविष्य धन के आभाव में व् कुशल मार्गदर्शन न मिल सकने के चलते धूमिल हो जाता है इसलिए हमने आर्थिक रूप से कमजोर विद्यार्थियों के लिए निःशुल्क कोचिंग की व्यवस्था की है । संस्थान ने पिछले 20 वर्ष में 10हज़ार से ज्यादा सिलेक्शन दिया है ।
इन निःशुल्क कक्षाओं की व्यवस्था पूर्व पुलिस महानिदेशक सूर्यकुमार शुक्ल, अपर पुलिस महानिदेशक प्रेम प्रकाश, अपर पुलिस महानिदेशक डी के ठाकुर, पूर्व आई.जी. के. पी. सिंह, आई.ए.एस राजन शुक्ल, आई.ए.एस विपिन मिश्र, एडिशनल एस. पी. आशुतोष मिश्र, एडिशनल एस.पी. श्रीमती ममता रानी, एस.डी.एम्. सूरज यादव, पी.सी.एस संतोष यादव,पी.सी.एस. अमिता सिंह ,पी.सी.एस. रवीन्द्र सिंह, डिप्टी कमिश्नर जय प्रकश शुक्ल,वित्त एवं लेखाधिकारी रामेश्वर तिवारी,जिला कमान्डेंट प्रीती शुक्ल,डिप्टी एस.पी. संदीप यादव, एस.डी.एम्. अरुण सिंह, आर.टी.ओ रामचंद्र भारतीय, तहसीलदार लालकृषण पटेल के सहयोग से की जा रही है।
छात्र-छात्राओं के बीच ‘शुक्ला सर’ के नाम से प्रसिद्द ओम प्रकाश शुक्ल ने बात-चीत के दौरान बताया कि सभी वर्गों के आर्थिक रूप से कमज़ोर विद्यार्थियों के लिए कर्मचारी चयन आयोग, GD सिपाही, उत्तर प्रदेश पुलिस की सिपाहीभर्ती परीक्षा हेतु निःशुल्क एवं नियमित कोचिंग की व्यवस्था गाँधी अकादमिक संस्थान प्रयागराज की ओर से की गयी है । प्रत्येक बैच में आर्थिक रूप से कमज़ोर विद्यार्थियों के लिए 25% सीटें आरक्षित रहेंगी । 1नवम्बर से 7नवम्बर तक प्रयागराज के बैंक रोड चौराहे के निकट स्तिथ गाँधी अकादमिक संस्थान के कार्यालय से कोचिंग के लिए प्रवेश फ़ार्म प्राप्त कर सकते हैं । कक्षाएं 8 नवम्बर से चलेंगी । अभ्यर्थियों का प्रवेश उनकी शैक्षिक व् आर्थिक पृष्ठभूमि के आधार पर होगा । अधिक जानकारी के लिए इस नम्बर पर ( 923592036) संपर्क कर सकते हैं।
1नवम्बर से 7नवम्बर तक प्रयागराज के बैंक रोड चौराहे के निकट स्तिथ गाँधी अकादमिक संस्थान के कार्यालय से कोचिंग के लिए प्रवेश फ़ार्म प्राप्त कर सकते हैं । कक्षाएं 8 नवम्बर से चलेंगी ।