अचानक डीजे में घुसी कार, एक की मौत-तीन घायल
पुलिस ने प्रारंभिक जाँच पड़ताल के बाद शव को पोस्टमार्डम के लिए भेजा
गाँव लहरिया न्यूज / सुल्तानपुर
रविवार की रात कोतवाली देहात क्षेत्र में स्थित कंधईपुर दरपापुर मोड के पास रविवार रात आठ बजे दुर्गापुर की तरफ से कुमारगंज अयोध्या से शिवगढ बारात आ रही थी, कार सवार बाराती दुर्गापुर की ओर जा रहे डीजे में कार घुसने से एक व्यक्ति की मौके पर मौत हो गयी तथा तीन अन्य घायल हो गए राहगीरों की सूचना पर पहुंचे शिवगढ एस आई कमलेश दूबे ने प्रारम्भिक जांच पडताल की , आधार कार्ड के आधार मृतक की पहचान पिथनी कुमार गंज अयोध्या निवासी अजय सिंह पुत्र दूधनाथ सिंह 45 के रूप में की गई, घायल डा शशि प्रकाश, व आजाद सिंह व एक अन्य को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया, एसओ कोतवाली देहात श्याम सुंदर ने बताया शव को कब्जे में लेकर अग्रिम कार्रवाई की जा रही है.