सरकारी राशन की कालाबाजारी का भंडाफोड़, कोटेदार और सहायक के खिलाफ मुकदमा दर्ज
बाबा बेलखरनाथ धाम क्षेत्र के गोला पुर गांव में संचालित सरकारी राशन की दुकान पर खाद्यान्न की कालाबाजारी की शिकायत पर हुई बड़ी कार्रवाई

गाँव लहरिया प्रतिनिधि/रखहा
विकास खंड बाबा बेलखरनाथ धाम क्षेत्र के गोला पुर गांव में संचालित सरकारी राशन की दुकान पर खाद्यान्न की कालाबाजारी की शिकायत पर बड़ी कार्रवाई की गई है। ग्रामवासियों द्वारा जिलाधिकारी व जिला पूर्ति अधिकारी को दी गई शिकायत के बाद सोमवार को पूर्ति निरीक्षक देवी प्रसाद तिवारी द्वारा गांव में जांच की गई। जांच के दौरान कोटेदार के कब्जे से 28 बोरी गेहूं और 52 बोरी चावल बरामद किए गए, जिन्हें कालाबाजारी के उद्देश्य से रखा गया। निरीक्षक की रिपोर्ट के अनुसार, कोटेदार नजमा बेगम द्वारा शासन व विभागीय निर्देशों की घोर अवहेलना की गई। दुकान पर आवश्यक सूचना जैसे मुख्यमंत्री हेल्पलाइन नंबर, जिले के अधिकारियों के सीयूजी नंबर आदि का उल्लेख नहीं था। साथ ही, ई-पॉश मशीन भी मौके से गायब मिली। पात्र कार्डधारकों की सूची भी नहीं दिखाई गई और न ही रजिस्टर का समुचित रख-रखाव पाया गया।पूर्ति निरीक्षक ने बताया कि पूछताछ में कोटेदार नजमा बेगम ने खुद खाद्यान्न की कालाबाजारी करने की बात स्वीकार की है। इस मामले में पूर्ति निरीक्षक ने देर शाम पट्टी तहसील के कंधई थाने में कोटेदार नजमा बेगम और उनके सहायक नवाब अली के खिलाफ भारतीय वस्तु अधिनियम 1955 की धारा 3/7 के तहत मुकदमा दर्ज कराया है।उन्होंने यह भी बताया कि जांच में भारी अनियमितताएं सामने आई हैं। राशनकार्ड धारकों की संख्या, वितरण रजिस्टर, स्टॉक बुक आदि में गड़बड़ियां पाई गई हैं। अन्य बिंदुओं पर जांच जारी है और आगे की कार्रवाई के संकेत दिए गए हैं।यह कार्रवाई प्रशासन की सतर्कता और पारदर्शिता के प्रति प्रतिबद्धता को दर्शाती है। ग्रामीणों को उम्मीद है कि आगे भी इस प्रकार की कालाबाजारी पर सख्त कदम उठाए जाएंगे।