सदर विधायक प्रतिनिधि सहित दो नामजद व अज्ञात पर गुंडा टैक्स मांगने का मामला दर्ज
पीडब्लूडी जेई ने गुंडा टैक्स मांगने का आरोप लगाते हुए नगर कोतवाली में मुकदमा दर्ज करवाया
गांव लहरिया न्यूज / प्रतापगढ़
लोक निर्माण विभाग के जेई ने सदर विधायक के प्रतिनिधि समेत दो नामजद व अज्ञात लोगों के खिलाफ गुंडा टैक्स मांगने का आरोप लगाते हुए नगर कोतवाली में गुरुवार को मुकदमा दर्ज कराया है.
लोक निर्माण विभाग के जेई छविराज यादव के अनुसार वह सदर के बेनीपुर में बन रही सड़क को देखने के लिए मौके पर बुधवार को गए थे. वहां अपना सरकारी काम कर रहे थे कि इस बीच सदर विधायक राजेंद्र कुमार मौर्य के प्रतिनिधि अरुण मौर्य और समर्थक शक्ति सिंह कुछ लोगों के साथ पहुंचे. विवाद करने लगे और गुंडा टैक्स की मांग करने लगे. सरकारी कार्य बंद करा दिया. मामले में कर्मचारी संगठन के आक्रोश को देखते हुए पुलिस ने केस दर्ज कर लिया. नगर कोतवाल आनंद पाल सिंह ने बताया कि तहरीर के आधार पर केस दर्ज कर मामले की जांच की जा रही है. वहीं विधायक प्रतिनिधि अरुण का कहना है कि मामले में तिल को ताड़ बनाया जा रहा है. सारे आरोप बेबुनियाद है.