पुल टूटने से आवागमन बाधित, वैकल्पिक रास्ते पर फंसा सीमेंट लदा ट्रक

गाँव लहरिया न्यूज़/ आशीष सिंह/अमेठी।

थाना संग्रामपुर क्षेत्र के अमेठी-चंद्रिका मार्ग पर मलती नदी पर स्थित पुल के चौड़ीकरण का कार्य इन दिनों चल रहा है। भवसिंहपुर-पतापुर सीमा पर बना यह पुल तोड़ा जा रहा है, जिससे आवागमन प्रभावित हो गया है।राहगीरों की सुविधा के लिए नदी पर अस्थायी वैकल्पिक रास्ता बनाया गया है, लेकिन सुरक्षा के कोई ठोस इंतजाम न होने से यह राह परेशानी का सबब बन गई है। शनिवार को एक बड़ा हादसा उस वक्त टल गया जब सीमेंट लदा 12 टायर ट्रक चढ़ाई पर फंस गया और सड़क के दोनों ओर वाहनों की लंबी कतार लग गई।

स्थानीय लोगों ने बताया कि वैकल्पिक रास्ते पर “भारी वाहन वर्जित” जैसा कोई बोर्ड नहीं लगाया गया है, जिस कारण बड़े वाहन भी इस अस्थायी रास्ते से गुजर रहे हैं। यही लापरवाही ट्रक के फंसने का कारण बनी।प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, चढ़ाई अत्यधिक ऊंची होने और रास्ता संकरा होने के कारण वाहन जान जोखिम में डालकर गुजरने को मजबूर हैं। ट्रक के पीछे चल रहे बाइक सवारों ने किसी तरह अपनी जान बचाई।

स्थानीय ग्रामीणों ने बताया कि वैकल्पिक मार्ग निर्माण में लापरवाही बरती जा रही है। लोगों ने प्रशासन से मांग की है कि जल्द से जल्द इस मार्ग को सुरक्षित बनाया जाए और भारी वाहनों के प्रवेश पर रोक लगाने हेतु चेतावनी बोर्ड लगाए जाएं।

Related Articles

Back to top button