राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के शताब्दी वर्ष एवं वर्ष प्रतिपदा पर निकला भव्य पथ संचलन

गाँव लहरिया न्यूज़/पट्टी

राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के शताब्दी वर्ष एवं वर्ष प्रतिपदा के शुभ अवसर पर संघ की ओर से पट्टी नगर में भव्य पथ संचलन का आयोजन किया गया। इस अवसर पर नगर में अनुशासन और राष्ट्रभक्ति से ओत-प्रोत वातावरण देखने को मिला। कार्यक्रम का नेतृत्व विभाग सह कार्यवाह सूबेदार जी ने किया, जिन्होंने अपने वक्तव्य में कहा कि “संघ आज स्वयंसेवकों के पुरुषार्थ के बल पर अपने शताब्दी वर्ष में प्रवेश कर रहा है। आज विश्वभर में संघ की अनुशासन और संगठन क्षमता की चर्चा हो रही है तथा अनेक देश इससे प्रेरणा ले रहे हैं।”कार्यक्रम में जिले एवं खंड स्तर के कई गणमान्य पदाधिकारी उपस्थित रहे।

मुख्य रूप से जिला सह संघचालक अशोक सिंह, जिला कार्यवाह हेमन्त कुमार मिश्रा, खण्ड प्रचारक दीपकदेव जी, खण्ड संघचालक रमापति चौरसिया, खण्ड कार्यवाह सुभाष सोनी, विश्व हिन्दू परिषद जिला अध्यक्ष नागेन्द्र मिश्रा सहित कई अन्य प्रमुख नेता एवं कार्यकर्ता शामिल हुए।इस अवसर पर नगर पंचायत अध्यक्ष अशोक कुमार जायसवाल, ब्लॉक प्रमुख राकेश कुमार सिंह, भाजपा मण्डल अध्यक्ष रमेशचन्द्र सोनी, भाजयुमो मण्डल अध्यक्ष गौरव श्रीवास्तव, भाजपा उपाध्यक्ष शिवकुमार चौरसिया सहित बड़ी संख्या में गणमान्य नागरिक और कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

बाल स्वयंसेवक बने आकर्षण का केन्द्र

पथ संचलन का विशेष आकर्षण बाल स्वयंसेवक रहे, जिनका उत्साह देखने लायक था। पूरी गणवेश में सजे छोटे-छोटे बालक जब अनुशासन के साथ संचलन करते नज़र आए, तो लोगों का मन गर्व से भर उठा। स्थानीय नागरिकों ने तालियों की गड़गड़ाहट से उनका उत्साहवर्धन किया।कार्यक्रम के सफल आयोजन से नगरवासियों में राष्ट्रभक्ति एवं सामाजिक एकता का संदेश व्यापक रूप से प्रसारित हुआ। आयोजन की भव्यता ने यह स्पष्ट कर दिया कि संघ का यह शताब्दी वर्ष उत्साह, प्रेरणा और सेवा की भावना से परिपूर्ण रहेगा।

 

 

Related Articles

Back to top button