चेयरमैन देंगे आज देंगे जनता के सवालों का जवाब
दोपहर 2 बजे आयोजित की प्रेस कांफ्रेंस
गाँव लहरिया न्यूज़/पट्टी
गांव लहरिया ने कुछ समय पूर्व पट्टी नगर पंचायत में व्याप्त अनियमितताओं एवं वास्तविक स्थिति पर गांव लहरिया ने ग्राउंड रिपोर्टिंग की थी, जिसमें पूर्व अध्यक्षों सहित कई नगरवासियों ने आवाज उठाई थी, तथा पट्टी को दुल्हन बनाने का वादा करके विधवा बना देने की बात कही थी । इस क्रम में चेयरमैन पट्टी ने जनता के सवालों का जवाब देने के लिए आज खुली प्रेस कांफ्रेंस बुला कर जनता के सवालों का जवाब देने का निर्णय लिया है ।
कमेंट, व्हाट्सएप मैसेज एवं फोनकॉल के माध्यम से आप भी पूछ सकते हैं अपना सवाल?
गांव लहरिया के माध्यम से हमारे सुधी पाठक एवं दर्शक जो अपने प्रश्न चेयरमैन से पूछना चाहते हैं वे तत्काल 9452537575 पर फोनकॉल, व्हाट्सएप, एवं यूट्यूब पर कमेंट के माध्यम से दोपहर 1:00 बजे तक अपने सवाल पूछ सकते हैं ।