पान विकास सलाहकार बोर्ड के गठन तक चुप नहीं बैठेगा चौरसिया समाज – डॉ. ऋषि चौरसिया

प्रतापगढ़ जिले में 55 हजार से अधिक किसान प्रभावित,मध्य प्रदेश की तरह उत्तर प्रदेश में भी पान विकास सलाहकार बोर्ड के गठन की मांग

गाँव लहरिया न्यूज़ /पट्टी

अखिल भारतीय आदर्श चौरसिया महासभा के प्रांतीय अध्यक्ष डॉ. ऋषि चौरसिया ने पट्टी तहसील मुख्यालय में आयोजित चौरसिया समाज की बैठक को संबोधित करते हुए कहा कि उत्तर प्रदेश में पान किसानों की समस्याओं के समाधान के लिए “पान विकास सलाहकार बोर्ड” का गठन आवश्यक है। उन्होंने कहा कि जब तक यह बोर्ड नहीं बनता, तब तक समाज शांत नहीं बैठेगा। यदि सरकार इस दिशा में कोई कदम नहीं उठाती, तो प्रदेशभर में धरना-प्रदर्शन किया जाएगा।

डॉ. चौरसिया ने कहा कि उत्तर प्रदेश में लाखों परिवारों की आजीविका पान की खेती पर निर्भर है, लेकिन अब तक किसी भी सरकार ने इसके संरक्षण और संवर्धन के लिए ठोस कार्ययोजना नहीं बनाई। मध्य प्रदेश में पान विकास बोर्ड पहले से ही अस्तित्व में है, जिससे वहां के किसानों को लाभ मिल रहा है। उत्तर प्रदेश के किसानों को भी ऐसे ही समर्थन की जरूरत है।

प्रतापगढ़ जिले में 55 हजार से अधिक किसान प्रभावित

बैठक में उपस्थित जिलाध्यक्ष शिव चौरसिया ने बताया कि अकेले प्रतापगढ़ जिले में 55 हजार से अधिक पान किसान इस समस्या से प्रभावित हैं। उन्होंने कहा, “दुर्भाग्यवश, यहां के जनप्रतिनिधि पान किसानों की समस्याओं को नजरअंदाज कर रहे हैं। केवल पूर्व मंत्री मोती सिंह ने ही विधानसभा में यह मुद्दा उठाया था, जिसके बाद किसानों को ठंड से सूख चुकी फसल का मुआवजा मिल सका।”

बैठक में समाज के कई प्रमुख लोग उपस्थित रहे, जिनमें केदारनाथ चौरसिया, सुरेशचंद्र चौरसिया, ब्रह्मदीन चौरसिया, अमित चौरसिया, सुरेंद्र कुमार चौरसिया, रामनारायण चौरसिया और रंजीत कुमार चौरसिया सहित समाज के तमाम लोग शामिल थे।सभा के दौरान सभी ने सरकार से जल्द से जल्द “पान विकास सलाहकार बोर्ड” के गठन की मांग की और चेतावनी दी कि यदि इस पर ध्यान नहीं दिया गया तो बड़े स्तर पर आंदोलन किया जाएगा।

Related Articles

Back to top button