CHC PATTI : बदल रहा मौषम, बढ़ रहे मरीज अस्पताल में OPD हुई 500 के पार

गाँव लहरिया न्यूज/अंकित पाण्डेय

मौसम बदल जाने से कई तरह की बीमारियों के मरीज बढ़ रहे हैं अस्पताल में मरीजों की भीड़ बढ़ रही है.आम दिनों में ओपीडी में करीब 150 मरीज होते थे लेकिन मौसम बदलने के कारण हर रोज अब 500 से ज्यादा मरीज ओपीडी में पहुंच रहे हैं . बदलते मौषम से होने वाली बीमारियों को लेकर बात की वरिष्ठ चिकित्सक डॉक्टर नीरज से गाँव लहरिया संवादाता अंकित पाण्डेय ने जिसमे डॉक्टर नीरज सिंह ने बताया कि मौसम के हिसाब से लोग अपने आप को ढाल नहीं पा रहे हैं, जिससे सेहत पर असर पडऩे लगा है लोगों में बुखार, उल्टी-दस्त, बदहजमी सहित कई तरह की शिकायत शुरू हो गई है.मौसम में आ रहे बदलाव का सेहत पर विपरीत असर पड़ रहा है ऐसे में लोगों को अपने खान -पान पर विशेष ध्यान देने की आवश्यकता है.इस दौरान बीमारियों से बचाव के भी टिप्स दिए… देखें पूरी बात-चीत 

 

Related Articles

Back to top button