खबर का मुख्यमंत्री ने ले लिया संज्ञान सीएमओ को भेजा गया नोटिस

गाँव लहरिया न्यूज/पट्टी

प्रतापगढ़ बेलखरनाथ सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर एक्सपायर डेट की दवाएं रोगियों को वितरित की जा रही थी. गांव लहरिया न्यूज़ के संवाद सूत्र ने मामले की रिकॉर्डिंग की और खबर को प्रमुखता से प्रकाशित किया. इस घटना से  मुख्यमंत्री,स्वास्थ्यमंत्री सहित जिले के बड़े अधिकारियों को इस बारे में सूचित किया.  जहां जिले के अधिकारियों ने मामले में लीपापोती करने की कोशिश की तो वही मुख्यमंत्री कार्यालय ने खबर का संज्ञान लेते हुए सीएमओ को नोटिस जारी कर दिया है.

जनता की हित में गाँव लहरिया मुखरता से आवाज उठाता रहेगा, आप भी भेज सकते हैं खबर

ऐसा माना जाता है कि सरकारी अस्पताल में इलाज के लिए अक्सर गरीब, मजबूर लोग ही आते हैं . अस्पताल प्रशासन आने वाले रोगियों को नासमझ समझ कर कभी बाहर से अनावश्यक जांचें लिख देते हैं, महंगी दवाएं लिखते हैं जांच और दवाओं पर भारी कमीशन लेकर जनता की जेब काटने का कार्य करते हैं. जबकि सरकार ने लगभग सभी बड़े केन्द्रों पर जांच की निःशुल्क व्यवस्था की है.कमीशनखोर डॉक्टर्स अन्दर की दवाएं न लिख कर बार की दवाएं लिखते ख़ास कर वो दवाएं जिनमें इनका मोटा कमीशन सेट हो. नतीजतन अस्पताल में शासन द्वारा भेजी गयी दवाएं बच जाती हैं एक्सपायर हो जाती हैं. अक्सर बड़ी चालाकी से एक्सपायर दवाओं को नष्ट कर दिया जाता है फिर भी कभी कभार बची दवाओं को जनता को बाँट दिया जाता है. ऐसे में दवा खाने से पहले एक्सपायरी जरूर चेक कर लें.

गांव लहरिया न्यूज़ जनता की इस मुद्दे को प्रमुखता से उठा रहा है ऐसे में यदि आपके साथ भी कुछ ऐसा हुआ हो तो आप घटना की वीडियो फोटो हमारे नंबर 9452537575 पर कॉल कर व्हाट्सएप कर सकते हैं हम जनता की आवाज उठाते रहेंगे हर खबर दिखाते रहेंगे.

25 जून को प्रकशित हुई खबर 28 जून को मुख्यमंत्री कार्यालय से जवाब तलब

सावधान ! मरीजों की जान जोखिम में डाल रहे डॉक्टर

Related Articles

Back to top button