पट्टी क्षेत्र में फल फूल रहे नशे के अवैध कारोबार एवं खुलेआम नशाखोरी के खिलाफ शिकायत, प्रशासन से कार्रवाई की मांग
बीबीपुर गाँव के लोगों ने नशाखोरी के खिलाफ उठाई आवाज, पुलिस प्रशासन पर लगाया अनदेखी करने का आरोप

गाँव लहरिया न्यूज़/पट्टी
प्रतापगढ़ जनपद के पट्टी क्षेत्र में बढ़ते अवैध गांजा, शराब और अन्य नशे के कारोबार के खिलाफ नागरिकों ने प्रशासन से सख्त कार्रवाई की मांग की है। स्थानीय निवासियों और समाजसेवियों ने लिखित शिकायत पत्र संबंधित अधिकारियों को सौंपा, जिसमें इस अवैध व्यापार पर रोक लगाने की अपील की गई है।
शिकायत पत्र में आरोप लगाया गया है कि पट्टी क्षेत्र के बीबीपुर इलाकों में खुलेआम नशे का कारोबार चल रहा है, जिससे युवा पीढ़ी प्रभावित हो रही है और अपराध दर में वृद्धि हो रही है। नागरिकों ने पुलिस और प्रशासन से अनुरोध किया है कि वे तत्काल छापेमारी कर अवैध कारोबारियों एवं नशेड़ियों के खिलाफ सख्त कानूनी कार्रवाई करें।
पिछले दिनों वार्ड नं 5 स्थित काशीराम कालोनी में अवैध कब्जा कर नशे का अड्डा बनाने की हुई थी शिकायत
ज्ञात हो कि विगत दिनों काशीराम कालोनी में अवैध कब्जे तथा समान चोरी करने का आरोप भी लगा था तथा यह भी आरोप था कि यहां पर नशे का अड्डा खुले आम संचालित हो रहा है किंतु शासन प्रशासन ने इस पर कोई संज्ञान नहीं लिया था बल्कि स्थिति जस की तस बनी हुई है । नगर पंचायतकर्मी अवैध कब्जा एवं चोरी की बात छिपाने में लगे हैं ।
नशाखोरी चरम पर, युवा पीढ़ी हो रही बर्बाद
एक स्थानीय नागरिक ने नाम न छापने की शर्त पर बताया कि, “हमारे इलाके में नशे का धंधा खुलेआम चल रहा है, जिससे बच्चों और युवाओं पर बुरा असर पड़ रहा है। हमने पहले भी इसकी शिकायत की थी, लेकिन ठोस कार्रवाई नहीं हुई। अब हम उम्मीद कर रहे हैं कि प्रशासन इस बार गंभीरता से कदम उठाएगा।”
स्थानीय लोगों को उम्मीद है कि जल्द ही अवैध नशे के कारोबार पर नकेल कसने के लिए ठोस कदम उठाए जाएंगे और दोषियों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाएगी।