जिलाधिकारी से शिकायत, शिव मंदिर के पास शराब की दुकान हटाने की मांग

गाँव लहरिया न्यूज़/पट्टी

पट्टी क्षेत्र के मेन रोड चौक, प्रतापगढ़ के निवासी धर्मेंद्र कुमार जायसवाल ने जिलाधिकारी को पत्र देकर एक गंभीर समस्या से अवगत कराया है।शिकायत में बताया गया है कि उनके आवास और स्थानीय शिव मंदिर के पास स्थित देशी शराब की दुकान के कारण क्षेत्र की महिलाओं और राहगीरों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है।धर्मेंद्र कुमार के अनुसार, शराब की दुकान के बाहर शराबियों का जमावड़ा लगा रहता है, जो आए दिन अभद्रता करते हैं, गाली-गलौज करते हैं और रास्ते में गंदगी फैलाते हैं। स्थिति इतनी बिगड़ चुकी है कि शराबी अक्सर वहीं पर नशे की हालत में पड़े रहते हैं, जिससे महिलाओं और आगंतुकों को वहां से निकलना मुश्किल हो गया है।स्थानीय निवासियों का कहना है कि शिव मंदिर के पास ऐसी दुकान का होना अनुचित है, क्योंकि इससे श्रद्धालुओं को दर्शन करने में बाधा होती है और मंदिर परिसर की गरिमा भी प्रभावित होती है।धर्मेंद्र कुमार जायसवाल ने जिलाधिकारी से अपील की है कि इस देशी शराब की दुकान को अविलंब वहां से हटवाया जाए ताकि क्षेत्र के निवासियों, विशेषकर महिलाओं को राहत मिल सके।

 

Related Articles

Back to top button