पट्टी तहसील : खारिज दाखिल में भ्रष्टाचार की शिकायत मुख्यमंत्री से

वरिष्ठ भाजपा नेता ने पट्टी तहसील प्रशासन पर लगाये गंभीर आरोप

गाँव लहरिया न्यूज़/प्रतापगढ़

भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ जिला उपाध्यक्ष पवन कुमार सिंह ने सूबे के मुख्यमंत्री सहित अन्य मंत्री व अधिकारियों से शिकायत करते हुए आरोप लगाया है कि पट्टी तहसील में भ्रष्टाचार चरम पर है । राजस्व अधिकारियों द्वारा विभिन्न मामलों में बरती जा रही शिथिलता से आम जनमानस को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है । विशेषकर खारिज दाखिल ( नामांतरण ) के मामलों में हीलाहवाली व लापरवाही के साथ फर्जी आपत्ति के अवसर के नाम पर मामले को टालने का प्रयास किया जाता है । गंभीर आरोप है कि तहसील प्रशासन की मिलीभगत से पहले अपरिचित व्यक्ति से आपत्ति लगवाई जाती है, फिर मोटी रकम लेने के बाद भी जमीन से संबंधित खारिज दाखिल को ठंडे बस्ते में डाल दिया जाता है । जानबूझ कर संबंधित अधिकारियों द्वारा सुनियोजित तरीके से तारीख देकर बार-बार तहसील दौड़ाया जाता है, किसानों तथा गरीब वर्ग के लोगों से भूमि अधिकार मिलने में सालों का समय लगा दिया जा रहा है । रुपए लेने के बाद भी खारिज दाखिल नामांतरण नहीं हो पा रहा है । अंततः पीड़ित चाहे मोटी रकम से कर समझौता करता है या फिर हाईकोर्ट जा कर निर्देश लाता है तब कहीं बात बन पाती है ।

भाजपा जिला उपाध्यक्ष पवन कुमार सिंह ने मुख्यमंत्री, जिले के प्रभारी मंत्री एवं परिवाहन मंत्री दया शंकर सिंह, पूर्व मंत्री राजेंद्र प्रताप सिंह उर्फ मोती सिंह, सहित सचिव राजस्व परिषद, अध्यक्ष राजस्व परिषद, जिला अधिकारी प्रतापगढ़ इत्यादि से तहसीलदार एवं राजस्व कर्मियों तथा संबंधित अधिकारियों की शिकायत करते हुए समुचित कार्यवाही एवं दिशा निर्देश जारी करने की मांग की है ।

Related Articles

Back to top button