आईजीआरएस पोर्टल पर शिकायतें डिफॉल्टर श्रेणी में कदापि न जाने पाएं – जिलाधिकारी

जिलाधिकारी ने सीएम डैशबोर्ड पोर्टल के संबंध में अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक की

गाँव लहरिया न्यूज/प्रतापगढ़

जिलाधिकारी शिव सहाय अवस्थी ने शुक्रवार को विकास भवन सभागार में सीएम डैशबोर्ड पोर्टल पर संचालित योजनाओं एवं कार्यों की समीक्षा बैठक की। बैठक में उन्होंने पिछली मासिक बैठक में दिए गए निर्देशों और प्रगति की जानकारी प्राप्त की।

जिलाधिकारी ने विभिन्न विभागों की समीक्षा कर दिया निर्देश

विद्युत बिल सुधार को लेकर निर्देश दिया गया कि एसडीओ स्तर पर पर्याप्त कर्मचारियों की नियुक्ति की जाए, जिससे उपभोक्ताओं को बिल जमा करने में परेशानी न हो।उप कृषि निदेशक को निर्देश दिया कि कार्ययोजना के अनुसार मॉनीटरिंग कर योजना की प्रगति में सुधार लाया जाए।डीसी मनरेगा को निर्देश दिया कि योजना में पारदर्शिता बनाए रखें और यदि किसी भी प्रकार की गड़बड़ी या फर्जीवाड़ा पाया जाए तो उत्तरदायी व्यक्ति से वसूली की जाय। अधिकारी को निर्देश दिया कि गौशालाओं का नियमित निरीक्षण किया जाए और पाई गई कमियों को तत्काल दुरुस्त किया जाए।पंचायती राज विभाग, जल निगम एवं ग्रामीण अभियंत्रण विभाग की रैंकिंग डी एवं ई श्रेणी में पाई गई, जिस पर संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिया गया कि रैंकिंग में सुधार किया जाए और किसी भी प्रकार की लापरवाही न बरती जाए।

आईजीआरएस पोर्टल की शिकायतों का समयबद्ध निस्तारण अनिवार्य

जिलाधिकारी ने आईजीआरएस पोर्टल की समीक्षा के दौरान स्पष्ट निर्देश दिए कि शिकायतें डिफॉल्टर श्रेणी में न जाएं। उन्होंने अधिकारियों से कहा कि शिकायतकर्ताओं की समस्याओं का गुणवत्तापूर्ण समाधान निर्धारित समय सीमा के भीतर सुनिश्चित किया जाए, जिससे बार-बार वही शिकायतें दर्ज न हों।

शासन की प्राथमिकताओं पर विशेष ध्यान देने के निर्देश

जिलाधिकारी ने सभी विभागों को निर्देशित किया कि वे शासन की विकास प्राथमिकता के कार्यक्रमों पर विशेष ध्यान दें और किसी भी प्रकार की शिथिलता न बरतें। उन्होंने कहा कि संबंधित विभागाध्यक्ष अपने कार्यों की स्वयं समीक्षा करें और योजनाओं की प्रगति में सुधार लाएं।अंत में जिलाधिकारी ने अदालतों में लंबित मामलों की समीक्षा भी की और संबंधित अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिए।बैठक में मुख्य विकास अधिकारी डॉ. दिव्या मिश्रा, जिला अर्थ एवं संख्याधिकारी प्रियंका सोनी, तथा अन्य संबंधित विभागों के अधिकारी उपस्थित रहे।

 

 

Related Articles

Back to top button