फसल नुकसान पर 72 घंटे में दर्ज कराएं शिकायत: किसानों से अपील

गाँव लहरिया न्यूज़/डेस्क
10 से 12 अप्रैल 2025 तक खराब मौसम के चलते फसलों को नुकसान की आशंका है। प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना के तहत जिन किसानों ने रबी 2024-25 की फसलों का बीमा कराया है, वे नुकसान की स्थिति में आपदा के 72 घंटे के भीतर टोल फ्री नंबर 14447 पर शिकायत दर्ज कराएं।यदि कॉल संभव न हो, तो किसान बैंक, ब्लॉक, कृषि भवन या बीमा कंपनी कार्यालय में लिखित शिकायत दे सकते हैं। अधिक जानकारी के लिए बीमा समन्वयक अभिज्ञान सिंह (मो. 8114237998) से संपर्क करें।