दो साल से अधूरा है दो किलोमीटर सड़क का निर्माण,आक्रोशित ग्रामीणों ने की मुख्यमंत्री से शिकायत 

गाँव लहरिय न्यूज/पट्टी 
पट्टी-प्रतापगढ़ सड़क से शीतला गंज बाजार होकर जाने वाली सड़क बेलखरनाथ धाम के गंगा गंज तक दो किलोमीटर सड़क का निर्माण न होने पर ग्रामीणों ने आक्रोश जताते हुए मुख्यमंत्री पोर्टल पर शिकायत दर्ज कराई है। परैया नदी से रतनमई गांव तक दूरी लगभग सात किलोमीटर सड़क का चौड़ीकरण का हो गया है दो किलोमीटर सड़क का निर्माण दो साल से अधूरा ही रह गया। बरसात के मौसम में सड़क पर लबालब पानी भर जाता है। इससे ग्रामीणों तथा राहगीरों को चोटहिल होकर अस्पताल पहुंच जाते हैं। बेलखरनाथ धाम क्षेत्र के करन पुर खूझी गांव निवासी शिक्षक अफजल खान तथा पूर्व प्राचार्य जियाउद्दीन खां ने मुख्यमंत्री पोर्टल पर सड़क निर्माण को लेकर शिकायत करते हुए सड़क निर्माण की मांग की है। जर्जर हो चुकी सड़क पर आसपास के घरों से निकलने वाला गंदा पानी सड़क के गड्ढों में जमा होने से बीमारी को दावत दे रहा है। प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के तहत बनने वाली सड़क का निर्माण कार्य विभागीय लापरवाही के चलते निर्माण नहीं हो पा रहा है। दिलीप पुर थाना को जोड़ने वाली सड़क पर लोगों का चलना दुश्वार हो गया है। क्षेत्र के पूर्व प्रधान अली अहमद पूर्व प्रधान राजकुमार जायसवाल भाजपा बूथ अध्यक्ष आशीष कुमार जायसवाल उर्फ बाली राजू उमरवैश्य असलम खां सहित दर्जनों ग्रामीणों ने जिला अधिकारी से दो किलोमीटर सड़क का निर्माण कार्य कराएं जाने की मांग की है।

Related Articles

Back to top button