बकाया विद्युत बिल बसूलने गए कर्मियों को उपभोक्ताओ ने पीटा
मामला पट्टी कोतवाली क्षेत्र के रामपुर गांव का
गांव लहरिया न्यूज/पट्टी
एसडीओ व जेई के आदेश पर बकाएदारो का राजस्व विद्युत बिल जमा नहीं करने पर कनेक्शन काटने गए विद्युत कर्मियों को ग्रामीणों ने लाठी-डंडा लेकर दौड़ा लिया और अभद्र व्यवहार किया। पीड़ितों ने मामले की तहरीर पुलिस को देकर कार्रवाई की मांग की है।
कोतवाली क्षेत्र के सैफाबाद विद्युत उपकेंद्र के पोषक नारंगपुर फीडर पर राजस्व वसूली के लिए गए लाइनमैन संतलाल वर्मा, सहायक लाइनमैन करुण दुबे व सूरज विश्वकर्मा अपनी टीम के साथ रामपुर गांव में बकाया विद्युत बिल जमा ना किए जाने पर एसडीओ एवं जेई के आदेश पर विद्युत कनेक्शन बिच्छेदन के लिए गए थे। इस दौरान आरोप है कि उपभोक्ता ने ग्रामीणों को एकत्रित कर लाठी-डंडे लेकर विद्युत कर्मियों को आमादा फौजदारी होते हुए मां-बहन की गालियां दी और सरकारी काम में बाधा उत्पन्न करते हुए लाइनमैन संतलाल को मारा पीटा और सभी को गांव से भगा दिया। पीड़ित विद्युत कर्मी मामले की शिकायत लेकर कोतवाली पहुंचे और पुलिस को नामजद शिकायती पत्र देकर कार्रवाई की मांग की है। शिकायत पर पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है।