लोकसभा क्षेत्र प्रतापगढ़ से कल घोषित किया जाएगा गौ गठबंधन का प्रत्याशी
डा०शैलेन्द्र योगी के निवास स्थान पर आयोजित होगी प्रेस कांफ़्रेंस
गाँव लहरिया न्यूज़/पट्टी
लोकसभा चुनाव की तारीखो के एलान के साथ साथ सियासी पारा भी खूब परवान चढ़ रहा है। युवा नेता राजा सक्षम सिंह योगी ने गाँव लहरिया को जानकारी देते हुए बताया कि कल 1 अप्रैल दिन सोमवार सुबह 10:00 बजे गौ गठबंधन कार्यालय पट्टी (डा०शैलेन्द्र योगी के निवास स्थान) पर प्रेस कांफ़्रेस का आयोजन किया जायेगा जिसमें गो गठबंधन के प्रत्यासी का एलान होगा।