पट्टी के मेले के दूसरे दिन उमड़ी खरीददारों की भीड़

सोमवार को पट्टी के ऐतिहासिक मेले के दूसरे दिन मेले में खरीददारों की खासी भीड़ उमड़ी नजर आई

मानवेन्द्र प्रताप सिंह ‘माना’/ गाँव लहरिया 

पट्टी।मेले में दूरदराज के इलाकों से पहुंचे दर्शकों ने जहां ड्रैगन झूला हवाई झूला ब्रेक डांस मौत का कुआं काला जादू का लुत्फ उठाया वहीं दूसरी तरफ बिसात खाना व कपड़े की दुकानों पर जमकर खरीददारी हुई इस दौरान सुरक्षा व्यवस्था के मद्देनजर पट्टी कोतवाल नंदलाल सिंह व मेला प्रभारी विजय कुमार पुलिसकर्मियों के साथ चप्पे-चप्पे पर सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लेते नजर आए।
बता दें कि मंगलवार की रात्रि में पट्टी के ऐतिहासिक दशहरे मेले का भरत मिलाप संपन्न होना है जिसके मद्देनजर कस्बे के अलग-अलग चौराहों पर पुलिस द्वारा बैरिकेडिंग करते हुए कस्बे में बड़े वाहनों का प्रवेश वर्जित किया गया है।
मेला समिति के अध्यक्ष जुग्गी लाल जायसवाल समेत श्री रामलीला समिति के प्रबंध समिति व कार्यकारिणी के सदस्य व पदाधिकारियों द्वारा मेले की सुरक्षा को लेकर दिनभर भ्रमण सील नजर आए।

Related Articles

Back to top button