सडक किनारे खड़ी अधिवक्ता मानस त्रिपाठी की बाइक पर चढ़ गया डाला

गाँव लहरिया न्यूज/पट्टी

पट्टी तहसील के अधिवक्ता मानस तिवारी मिश्रा पेट्रोप पम्प के समीप बाइक ख़डी कर अपने प्लाट पर गए हुए थे. तभी एकाएक डाला उनके बाइक से आ भिड़ी जिसमें बाइक को काफी नुकसान हो गया. गनीमत की बात यह रही कि दुर्घटना में किसी को चोट नही लगी.

Related Articles

Back to top button