पृथ्वीगंज चौकी पर तैनात दरोगा लक्ष्मी कांत सेंगर पर दलित महिला ने लगाए गंभीर आरोप
सूत्रों की मानें तो परदे के पीछे बहुत सारी कहानियां है जिनका खुलासा गाँव लहरिया रिपोर्टर जल्द करेंगे
गाँव लहरिया न्यूज़/पट्टी
प्रतापगढ़ जिले के पृथ्वीगंज चौकी पर तैनात दरोगा लक्ष्मी कांत सेंगर पर गंभीर आरोप सामने आया है। सरायमधई गाँव की दलित महिला ने आरोप लगाया है कि दरोगा ने उसके गांव पहुंचकर अभद्र व्यवहार किया और पिस्टल तानकर धमकाया। सूत्रों की मानें तो पीड़ित महिला ने एसपी कार्यालय पहुंचकर मामले की शिकायत एडिशनल एसपी दुर्गेश सिंह से की। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार एडिशनल एसपी ने मामले को गंभीरता से लेते हुए जांच के निर्देश दिए हैं और सीओ पट्टी को जांच सौंपी है। यह घटना क्षेत्र में चर्चा का विषय बनी हुई है।
सच की पड़ताल के लिए ग्राउंड रिपोर्टिंग करेंगे गाँव लहरिया रिपोर्टर्स
पूरे मामले मे सच क्या है दरोगा की दहशत और पीड़ित महिला की हकीकत की पड़ताल गाँव लहरिया रिपोर्टर करेंगे। फिलहाल सूत्रों की मानें तो परदे के पीछे बहुत सारी कहानियां है जिनका खुलासा गाँव लहरिया रिपोर्टर जल्द करेंगे।