लेखपाल संघ के अध्यक्ष के पुत्र की मिली लाश

यहियापुर गांव निवासी ऐनुल हसन का पुत्र एनामुल उर्फ आसिफ हसन(22) वर्ष बीते मंगलवार को नदी में छलांग लगाने कि सूचना मिली थी

गाँव लहरिया न्यूज/

खीरीबीर नदी में कूदे युवक एनामुल उर्फ आशिफ उम्र 23 वर्ष पुत्र ऐनुल हसन निवासी दीवानगंज यहियापुर की लाश मिल गई है..बीते 29 अगस्त मंगलवार को शाम लगभग 4 बजे युवक की खीरीबीर नदी में कूदने की सूचना मिली थी. लगातार तीन दिन एसडीआरएफ टीम और स्थानीय तैराकों ने बहुत खोज बीन कि थी लेकिन लाश नही मिली. मंगलवार की सुबह चौहरजन देवी धाम नदी के पास युवक लाश मिली जिसकी पहचान आशिफ़ के रूप में हुई. खबर लिखे तक मौके पर पुलिस बल मौजूद थी.

आपको बता दें कि दिलीपपुर थाना क्षेत्र के यहियापुर गांव निवासी ऐनुल हसन का पुत्र एनामुल उर्फ आसिफ हसन(22) वर्ष बीते मंगलवार को दिलीपपुर थाना के खिरीबीर पुल के पास बाइक से पहुंचा और अपना मोबाइल तथा बाइक बीच पुल पर खड़ी कर नदी में छलांग लगा दिया.जानकारी पर आस पास के लोगों ने इसकी सूचना पुलिस के साथ ही परिजनों को दी थी.मौके पर पहुंचे एसओ दिलीपपुर राधेश्याम ने स्थानीय गोताखोर की मदद से नदी में आसिफ का पता लगाने का प्रयास किया लेकिन पता नहीं चल पाया था ऐनुल हसन लेखपाल संघ के जिलाध्यक्ष हैं. युवक प्रयागराज में रहकर प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी कर रहा था इस बीच वह घर आया था..

Related Articles

Back to top button