बाबा बेलखरनाथ धाम में पूर्व क्षेत्र पंचायत सदस्य पर जानलेवा हमला
अस्थाई चौकी के सामने मनबढ़ो ने मचाया तांडव

गाँव लहरिया प्रतिनिधि/ बाबा बेलखरनाथ धाम
बाबा बेलखरनाथ धाम क्षेत्र एक बार फिर कानून-व्यवस्था को लेकर सवालों के घेरे में है। शनिवार को दिनदहाड़े हुए एक हमले ने न सिर्फ सुरक्षा व्यवस्था की पोल खोल दी, बल्कि क्षेत्र में फैलते दबंगई के नेटवर्क की ओर भी संकेत किया। कधंई थाना क्षेत्र के वीरमऊ विशुनदत्त गांव निवासी एवं पूर्व क्षेत्र पंचायत सदस्य अजीत पांडे पर जानलेवा हमला किया गया।घटना शनिवार दोपहर लगभग 12 बजे की है, जब अजीत पांडे किसी निजी कार्य से बेलखरनाथ धाम ब्लॉक परिसर पहुंचे थे। बताया जा रहा है कि ब्लॉक परिसर स्थित अस्थाई पुलिस चौकी के सामने ही करमाही गांव के प्रधान विशाल सिंह के पुत्र अभि सिंह और काली सिंह ने उन्हें बिना किसी उकसावे के गाली-गलौज देना शुरू कर दिया। विरोध करने पर दोनों आरोपियों ने मारपीट करते हुए उन्हें जमीन पर पटक दिया।घटना यहीं नहीं रुकी। आरोप है कि हमलावरों ने लाइसेंसी असलहा निकाल कर अजीत पांडे के सीने पर सटाया और जान से मारने की धमकी दी। इस हमले में अजीत पांडे को गंभीर चोटें आईं। किसी तरह अपनी जान बचाकर वह वहां से पास के पट्टी क्षेत्र में पहुंचे, जहां उन्होंने प्राथमिक उपचार करवाया।इसके बाद वह समाधान दिवस के अवसर पर पहुंचे और अपर पुलिस अधीक्षक को पूरे घटनाक्रम की जानकारी दी। उन्होंने विशाल सिंह, अभि सिंह सहित दो नामजद और तीन अज्ञात लोगों के खिलाफ शिकायती पत्र देकर सख्त कार्रवाई की मांग की है। पूर्व क्षेत्र पंचायत सदस्य ने आरोप लगाया कि ब्लॉक परिसर जैसी संवेदनशील जगह पर दबंगई का यह प्रदर्शन, क्षेत्र में फैलते जंगलराज और पुलिस की निष्क्रियता का प्रतीक है।इस घटना से क्षेत्र के लोगों में आक्रोश है। ग्रामीणों का कहना है कि जब ब्लॉक परिसर और अस्थाई चौकी के सामने इस तरह की घटनाएं हो सकती हैं, तो आम नागरिक कैसे सुरक्षित महसूस करेगा? लोगों ने उच्चाधिकारियों से इस प्रकरण में त्वरित और कठोर कार्रवाई की मांग की है।