पत्रकार पर जानलेवा हमला, हालत गंभीर प्रयागराज में चल रहा इलाज
गाँव लहरिया न्यूज़/पट्टी
मंगलवार की रात 9:00 बजे अपनी दुकान से वापस घर लौट रहे युवक पर आधा दर्जन से अधिक लोगों ने जानलेवा हमला कर घायल कर दिए हल्ला गुहार पर आसपास के लोगों दौड़ने पर हमलावर मौके से फरार हो गए , कोहंडौर थाना क्षेत्र के अतरसंड गांव निवासी विनय राय ने कोहंडौर पुलिस को तहरीर देकर बताया कि आधा दर्जन लोग पहले से घात लगाकर बैठे हुए थे अतरसंड गांव के ही चार दूसरे गांव के दो व्यक्तियों व दो अज्ञात लोगों ने लाठी डंडे चाकू से जानलेवा हमला कर घायल कर दिया घायल को घायल अवस्था में नजदीकी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया जहां हालत गंभीर होने पर मेडिकल कॉलेज प्रतापगढ़ रेफर कर दिया गया जबड़ा दांत टूटने और सर में गंभीर चोट लगने की वजह से प्राथमिक उपचार के बाद मेडिकल कॉलेज से प्रयागराज इलाज के लिए ले जाया गया जहां पीड़ित विनय राय की हालत गंभीर बनी हुई है।