निजीकरण के विरोध में जूनियर इंजीनियर एवं संघर्ष समिति का प्रदर्शन
गाँव लहरिया न्यूज़/ पट्टी
बिजली विभाग में निजीकरण के विरोध में आज पट्टी तहसील के विद्युत उपकेंद्र पर जोरदार प्रदर्शन किया गया। यह प्रदर्शन राज्य विद्युत परिषद, जूनियर इंजीनियर्स संगठन और विद्युत कर्मचारी संयुक्त संघर्ष समिति के संयुक्त तत्वाधान में आयोजित किया गया।प्रदर्शन के दौरान वक्ताओं ने निजीकरण के संभावित दुष्प्रभावों पर चर्चा की और कर्मचारियों एवं किसानों के हितों की रक्षा के लिए अपनी प्रतिबद्धता जताई। प्रदर्शन में प्रमुख रूप से एस डी ओ एस. बी. प्रसाद,जयराज राजपूत(जिला सचिव) अमित कुमार पाल(संगठन सचिव) शंभू सिंह, (राष्ट्रीय सचिव) शैलेंद्र कुमार यादव, शंभू कुमार, प्रदीप कुमार शर्मा, रामबचन, सुरेश कुमार सहित अन्य कर्मचारी एवं किसान शामिल रहे।वक्ताओं ने सरकार से निजीकरण के निर्णय को वापस लेने की मांग की और कहा कि इस तरह के कदम से ना सिर्फ कर्मचारियों का भविष्य अंधकारमय होगा, बल्कि उपभोक्ताओं पर भी इसका नकारात्मक असर पड़ेगा।