देवसरा ब्लॉक : सीक्रेटरी ने कर डाला करोडो का हेर-फेर
पिता के नाम फार्म बनाकर किया झोल-झाल
गाँव लहरिया न्यूज़/
ग्राम सभाओं में ग्राम विकास अधिकारी रहते हुए पिता के नाम फार्म बनाकर ग्राम पंचायत के विकास के लिए आवेदन को ट्रांसफर करने तथा हजम करने की शिकायत के बाद विभाग में हड़कंप मच गया है। पट्टी तहसील क्षेत्र के विकासखंड आसपुर देवसरा क्षेत्र के अतरौरा मीरपुर,औराइन,विझला,हरई पट्टी,लाखी पुर कपसा,सपहाछात,तुरकौली में रितेश कुमार यादव ग्राम विकास अधिकारी ने पद का दुरपयोग करते हुए पिता के नाम जीएसटी लेकर बकायदा एक फर्म बना दिया और इन आठ ग्राम पंचायत के धन को स्थांतरित कर गबन कर लिया। पट्टी तहसील क्षेत्र के जलपानीमगीरी सैदाबाद निवासी शिव प्रकाश सिंह पुत्र शीतला प्रसाद सिंह ने प्रधानमंत्री कार्यालय भारत सरकार मुख्यमंत्री उत्तर प्रदेश, निदेशक पंचायती राज विभाग जिला अधिकारी व मुख्य विकास अधिकारी को पत्र भेजकर कार्यवाही की मांग की है। मामला मीडिया में आने पर ब्लाक कार्यालय में हड़कंप मचा हुआ है। रितेश कुमार यादव रानीगंज तहसील क्षेत्र से आते हैं । अपने पिता भोलानाथ यादव के नाम शिव इंटरप्राइजेज के फर्म में अलग-अलग किस्तों में धन का बंदरबांट किया है। आठ ग्राम पंचायत में तैनात रहते हुए रितेश कुमार यादव ने घोटाला कर लिया। अगर निष्पक्ष जांच हुई तो मामला और भी घोटाले सामने आएंगे फिलहाल इस मामले में मुख्य विकास अधिकारी डॉ दिव्या मिश्रा ने जांच के आदेश दिए हैं।