ढखवा टाउन एरिया: क्लर्क ने लगाया 80 लाख के हेरफेर का आरोप, एसडीएम और चेयरमैन विवादों में
गाँव लहरिया न्यूज़/ ढखवा
नगर पंचायत ढखवा के लिपिक धर्मेंद्र कुमार ने एसडीएम पट्टी और नगर पंचायत अध्यक्ष पर 80 लाख रुपये की अनियमितता का गंभीर आरोप लगाते हुए हड़कंप मचा दिया है। लिपिक ने इस मामले में उच्च अधिकारियों को पत्र लिखकर शिकायत की है, जिसमें उन्होंने सरकारी धन के दुरुपयोग की बात कही है।
क्या हैं आरोप?
लिपिक धर्मेंद्र कुमार का आरोप है कि अधिशासी अधिकारी के स्थानांतरण के बाद नगर पंचायत का प्रभार एसडीएम के पास था।अध्यक्ष की उपस्थिति में उनके डिजिटल सिग्नेचर डोंगल और ईमेल आईडी का पासवर्ड लिया गया।इनका दुरुपयोग करके सरकारी खजाने से 80 लाख रुपये निकाले गए।इस निकासी का कोई वैध हिसाब-किताब नहीं दिया गया है।उन्होंने इन घटनाओं को स्पष्ट करने और कार्रवाई की मांग करते हुए स्थानीय निकाय निदेशक को पत्र भेजा है।
क्या बोले एसडीएम
इस मामले पर एसडीएम तनवीर अहमद बताया कि “ये आरोप पूरी तरह निराधार और गलत हैं। जितनी धनराशि सामान के लिए निकाली गई, उतने का सामान नगर पंचायत के गोदाम और कार्यालय में उपलब्ध है।”उनका कहना है कि धन के किसी भी प्रकार के दुरुपयोग का प्रश्न ही नहीं उठता।
जांच का इंतजार
इस पूरे विवाद को लेकर उच्च अधिकारियों से जांच की उम्मीद जताई जा रही है।अब यह देखना अहम होगा कि इस मामले में क्या निष्कर्ष सामने आता है और दोषियों पर कार्रवाई होगी या नहीं।