डायट प्रवक्ताओं ने एआरपी चयन प्रक्रिया में अनियमितताओं पर जताई आपत्ति?
जिलाधिकारी व मुख्य विकास अधिकारी को भेजा गया पत्र हुआ वायरल

गाँव लहरिया न्यूज़/प्रतापगढ़
जनपद के जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान (डायट) के प्रवक्ताओं ने एआरपी (एकेडमिक रिसोर्स पर्सन) चयन प्रक्रिया में अनियमितताओं का आरोप लगाते हुए जिलाधिकारी एवं मुख्य विकास अधिकारी को ज्ञापन सौंपा है। उनका कहना है कि चयन प्रक्रिया में शासनादेश की अनदेखी की जा रही है और मनमाने ढंग से नियुक्ति की जा रही है।
सूत्रों की मानें तो प्रवक्ताओं का आरोप है कि गणित विषय के प्रश्नपत्रों का निर्माण विषय विशेषज्ञों से न कराकर डायट प्रशासन द्वारा स्वयं किया गया, जिससे परीक्षा की निष्पक्षता प्रभावित हो रही है। उत्तर पुस्तिकाओं का मूल्यांकन ऐसे व्यक्तियों से कराया गया, जो विषय की योग्यता नहीं रखते। माइक्रो टीचिंग प्रक्रिया को पारदर्शी बनाने के बजाय डायट प्राचार्य द्वारा खुद के स्तर पर नियंत्रित किया जा रहा है। साथ ही, डायट में कार्यरत संबंधित विषय के प्रवक्ताओं की अनदेखी कर बाहरी व्यक्तियों को माइक्रो टीचिंग मूल्यांकन की जिम्मेदारी दी गई। उन्होंने मांग की है कि चयन प्रक्रिया को शासनादेश के अनुरूप निष्पक्ष एवं पारदर्शी तरीके से संचालित किया जाए।