महाशक्ति भवन का डीआईजी कश्मीर ने किया लोकार्पण

गाँव लहरिया न्यूज़/पट्टी

मेला ग्राउंड में हिंदुस्तान के पत्रकार सत्यनारायण खंडेलवाल के नवनिर्मित भवन का नामकरण मुख्य अतिथि राजीव पांडेय (आईपीएस) पुलिस उप महानिरीक्षक केंद्रीय कश्मीर रेंज (जम्मू एंड कश्मीर) के कर कमलो द्वारा गुरुवार को संपन्न हुआ। भवन स्वामी सत्यनारायण खंडेलवाल व उनकी पत्नी कामिनी खंडेलवाल सहित पट्टी नगर के बाजार परिवार के साथ तमाम नगर निवासियों ने डीआईजी राजीव पांडेय व उनकी धर्म पत्नी श्रीमती प्रगति पांडेय का माला पहनाकर स्वागत किया। परिवार के स्वागत से अविभूत डीआईजी श्री पांडेय ने कहा घर का नामकरण, परिवार के मूल्यों और क्षेत्र के सांस्कृतिक लोकाचार को दर्शाता है। इससे पूर्वजों का सम्मान बढ़ता है। यह स्थानीय भाषा, रीति-रिवाजों, और अनुष्ठानों को दर्शाता है। इस आयोजन से परिवार की पहचान और विरासत का प्रतिबिंब होता है।श्रीमती प्रगति पांडेय ने कहा कि घर का नाम सरल, सीधा, और याद रखने में आसान होने के साथ सकारात्मक अर्थ वाला होना चाहिए। घर के नाम को अपने कुल देवता या ईष्ट देवता के नाम पर भी रखा जा सकता है। यह सभी विशेषताएं महाशक्ति भवन में मौजूद है। कुलगुरु पंडित पंकज त्रिपाठी ने वैदिक मंत्रोचारण के बीच कार्यक्रम को संपन्न कराया। इस मौके पर श्री राम जी लाल खंडेलवाल सेवा समिति के अध्यक्ष अनिल कुमार खंडेलवाल, पूर्व नगर पंचायत अध्यक्ष जुग्गी लाल जायसवाल खेदन लाल जायसवाल, बुदुल सिंह,उत्तम सिंह मानवेंद्र प्रताप सिंह माना लक्ष्मी नारायण खंडेलवाल, जवाहर खंडेलवाल अधिवक्ता आदित्य खंडेलवाल, प्रमोद खंडेलवाल, पवन कुमार खंडेलवाल, अखिलेश जायसवाल, अमित जायसवाल, अशोक सिंह, रामचरित्र वर्मा, कमलापति जायसवाल, अरविंद मणि त्रिपाठी, विपिन सिंह के साथ कश्मीर से आए मो. तारिक व रियाज अहमद सहित अन्य लोग मौजूद रहे।

Related Articles

Back to top button