जरूरतमंदों को कंबल वितरण, रामचरितमानस पाठ और ब्रह्मभोज का आयोजन
सदहा स्थित पंडित राममूर्ति पाण्डेय आईटीआई कॉलेज में आयोजित हुआ वार्षिकोत्सव कार्यक्रम
गाँव लहरिया न्यूज़/पट्टी
पट्टी तहसील क्षेत्र के सदहा स्थित पंडित राममूर्ति पाण्डेय आईटीआई कॉलेज में सोमवार को वार्षिकोत्सव कार्यक्रम का आयोजन हुआ। इस अवसर पर जरूरतमंदों को कंबल वितरित किए गए। कार्यक्रम की शुरुआत रामचरितमानस पाठ और पूर्णाहुति से हुई।कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के तौर पर पूर्व कैबिनेट मंत्री राजेंद्र प्रताप सिंह ‘मोती सिंह’ के प्रतिनिधि विनोद पाण्डेय ने भाग लिया। उन्होंने कहा कि प्रदेश और केंद्र सरकार गरीब, शोसित और वंचित वर्ग की समस्याओं को लेकर संवेदनशील है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व में सरकार प्रत्येक जरूरतमंद तक सहायता पहुंचा रही है।विनोद पाण्डेय ने पूर्व मंत्री मोती सिंह द्वारा क्षेत्र में किए गए विकास कार्यों की सराहना की और कहा कि आगामी 4 वर्षों में ये कार्य पूर्ण रूप से धरातल पर दिखने लगेंगे। पट्टी क्षेत्र में बन रही सड़कों की गुणवत्ता की प्रशंसा करते हुए उन्होंने इसे लखनऊ के हजरतगंज सड़कों से भी बेहतर बताया।कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि बाबा बेलखरनाथ धाम के ब्लॉक प्रमुख सुशील सिंह और पट्टी नगर पंचायत के अध्यक्ष अशोक कुमार जायसवाल मौजूद रहे। अध्यक्षता पंडित राममूर्ति पाण्डेय आईटीआई के संस्थापक विजय शंकर पाण्डेय ने की।कार्यक्रम में अन्य प्रमुख व्यक्तियों में संतोष पाण्डेय, शिव शंकर पाण्डेय, श्याम शंकर पाण्डेय, राजेश दुबे, अमरेंद्र मिश्रा, कृष्ण नारायण पाण्डेय, शारदा प्रसाद द्विवेदी, भारतीय जनता पार्टी के जिला उपाध्यक्ष मोहम्मद कलीम, और पूर्व जिला पंचायत सदस्य प्रत्याशी पिंटू सिंह उपस्थित रहे।कार्यक्रम का संचालन अचार्य शैलेश पाण्डेय ने किया। आभार प्रदर्शन कॉलेज प्रबंधक व वरिष्ठ अधिवक्ता विभव पाण्डेय ने किया।