महात्मा गांधी एवं लाल बहादुर शास्त्री के विचारो को अपने जीवन में उतारने का संकल्प लें-जनपद न्यायाधीश

गांधी जयन्ती के अवसर पर 08 अक्टूबर तक चलने वाले स्वच्छता जागरूकता अभियान का किया गया ई-उद्घाटन

08 अक्टूबर 2023 तक चलेगा स्वच्छता जागरूकता अभियान जनपद स्तर, तहसील स्तर एवं ब्लाक स्तर पर चलाया जायेगा स्वच्छता जागरूकता अभियान

गाँव लहरिया न्यूज/सूचना विभाग 

प्रतापगढ़। माननीय मुख्य न्यायमूर्ति उच्च न्यायालय इलाहाबाद/मुख्य संरक्षक उ0प्र0 राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण एवं माननीय न्यायमूर्ति सूर्य प्रकाश केसरवानी वरिष्ठ न्यायाधीश उच्च न्यायालय इलाहाबाद/कार्यपालक अध्यक्ष उ0प्र0 राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण के निर्देशानुसार दिनांक 02 अक्टूबर से 08 अक्टूबर 2023 तक स्वच्छता जागरूकता अभियान का आयोजन जनपद प्रतापगढ़ में जनपद स्तर, तहसील स्तर एवं ब्लाक स्तर पर किया जायेगा। इस अभियान का ई-उद्घाटन माननीय कार्यपालक अध्यक्ष उ0प्र0 राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण द्वारा किया गया जिसमें जनपद न्यायालय स्थित सभागार में माननीय जनपद न्यायाधीश अब्दुल शाहिद, पीठासीन अधिकारी एम0ए0सी0टी0 एवं समस्त न्यायिक अधिकारीगण के अतिरिक्त निर्वाचक मण्डल के प्रतिनिधि के रूप में सीओ सिटी करिश्मा गुप्ता व अन्य सम्बन्धित द्वारा सहभागिता की गई। जनपद न्यायाधीश/अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकरण अब्दुल शाहिद द्वारा स्वच्छता अभियान का शुभारम्भ करते हुये जनपद न्यायालय परिसर, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के साथ समस्त तहसीलों में स्वच्छता अभियान कार्यक्रम चलाया गया।

 

इस अवसर पर जनपद न्यायाधीश द्वारा अन्तर्राष्ट्रीय अहिंसा दिवस (02 अक्टूबर गांधी जयन्ती) और पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री की जयन्ती के अवसर पर माल्यार्पण करते हुये पुष्प अर्पित किया गया। उनके द्वारा मोहनदास करमचन्द गांधी व लाल बहादुर शास्त्री के जीवनी व उनके महान कार्यो के बारे में समस्त उपस्थित लोगों को बताते हुये सबसे यह अपेक्षा किया गया कि महात्मा गांधी के सपने तभी पूरे होगें जब हम उनके बताये सत्य, अहिंसा, शान्ति, समानता, महिलाओं के प्रति सम्मान जैसे आदर्शो पर चलेगें। उनके द्वारा यह भी कहा गया कि हमें हर पल यह सोचना होगा कि हमारे अमुक कृत्य से पंक्ति के अन्तिम आदमी तथा सबसे गरीब आदमी पर क्या फर्क पड़ेगा।

 

इस अवसर पर जनपद न्यायाधीश द्वारा स्वच्छता के महत्व और पर्यावरण को स्वच्छ रखने में प्रत्येक की भूमिका के बारे में बताया गया। उनके द्वारा लोगों से यह अपेक्षा की गयी कि वे महात्मा गांधी एवं लाल बहादुर शास्त्री के विचारो को अपने जीवन में उतारने का संकल्प लें, साथ ही अपने आस-पास के क्षेत्र को स्वच्छ रखने का भी संकल्प लें। जनपद न्यायालय परिसर, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण कार्यालय के पास सफाई कार्य का संयोजन अपर जिला जज/सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण नीरज कुमार बरनवाल द्वारा किया गया। इस अवसर पर गीले व सूखे कचरे के प्रबन्धन के लिये अलग-अलग कूड़ेदान को भी जनपद न्यायालय परिसर में स्थापित कराया गया।

Related Articles

Back to top button