जिलाधिकारी ने पेयजल समस्या पर की बैठक, दिए आवश्यक निर्देश

पानी की जांच हेतु जल निगम कार्यालय व मोबाइल नम्बर 9169048466 पर करें सम्पर्क-डीएम

गाँव लहरिया न्यूज़/प्रतापगढ़

जिलाधिकारी शिव सहाय अवस्थी ने कैम्प कार्यालय में पेयजल समस्या के समाधान हेतु अधिकारियों के साथ बैठक की। उन्होंने निर्देश दिया कि हैंडपंपों की मरम्मत और रिबोर का कार्य 15-20 दिन में पूरा किया जाए। अमृत सरोवर व पोखरों में पानी भराने के निर्देश भी दिए गए।

डीएम ने स्पष्ट किया कि प्यास से किसी भी पशु की मृत्यु नहीं होनी चाहिए, अन्यथा संबंधित अधिकारी पर कड़ी कार्रवाई होगी। जल निगम को पेयजल योजनाओं की प्रगति रिपोर्ट प्रस्तुत करने को कहा गया। पानी की जांच के लिए जल निगम कार्यालय व मोबाइल नंबर 9169048466 पर संपर्क किया जा सकता है। हीटवेव से बचाव हेतु लोगों को जागरूक करने के भी निर्देश दिए गए। बैठक में मुख्य विकास अधिकारी डॉ. दिव्या मिश्रा समेत अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।

 

 

Related Articles

Back to top button