जिलाधिकारी प्रतापगढ़ व उपजिलाधिकारी पट्टी उच्च न्यायालय में तलब

गाँव लहरिया न्यूज़/पट्टी
आगामी 24 फरवरी से शुरू हो रही उत्तर प्रदेश बोर्ड परीक्षा के परीक्षा केंद्र आवंटन को लेकर विवाद गहरा गया है। श्रीमती केवला देवी इंटर कॉलेज, पट्टी के प्रबंधक ने आरोप लगाया कि उपजिलाधिकारी पट्टी द्वारा संस्तुति दिए जाने के बावजूद उनके विद्यालय को परीक्षा केंद्र नहीं बनाया गया।
विद्यालय प्रबंधन द्वारा इस विषय में अधिवक्ता प्रतीक श्रीवास्तव के माध्यम से माननीय उच्च न्यायालय में एक रिट याचिका दायर की गई। सुनवाई के दौरान न्यायालय ने पाया कि परीक्षा केंद्रों का आवंटन शासनादेश और नैसर्गिक न्याय के सिद्धांतों के अनुरूप नहीं किया गया है।
अधिवक्ता प्रतीक श्रीवास्तव ने बताया कि न्यायालय ने पहले संबंधित अधिकारियों से जवाब तलब किया था, लेकिन संतोषजनक उत्तर न मिलने के कारण अब जिलाधिकारी प्रतापगढ़ और उपजिलाधिकारी पट्टी को व्यक्तिगत रूप से न्यायालय में उपस्थित होकर परीक्षा केंद्र आवंटन में हुई विसंगतियों पर अपना पक्ष रखने का निर्देश दिया गया है।