जिलाधिकारी ने विभागों में जांच की लम्बित शिकायतों के सम्बन्ध में समीक्षा की
जिला पंचायत राज अधिकारी द्वारा कई विभागों के जांच अधिकारियों को पत्र न उपलब्ध कराये जाने के कारण शिकायतें लम्बित है
गाँव लहरिया न्यूज/सूचना विभाग
प्रतापगढ़। जिलाधिकारी संजीव रंजन ने विकास भवन सभागार में विभागों में जांच की लम्बित शिकायतों की समीक्षा की। बैठक में यह पाया गया कि विभागों में पिछले 02-03 वर्षो से जांच की लम्बित शिकायतें पड़ी हुई है जिस पर अधिकारियों से जानकारी ली गयी तो बताया गया कि कुछ पत्रावलियॉ नही मिल पा रही है। जिलाधिकारी ने सम्बन्धित अधिकारियों को निर्देशित किया कि जो भी पत्रावलियॉ मिले उनकी जांच की जाये और जो नही मिल पा रही है उसके सम्बन्ध में सम्बन्धित पटल सहायक से जानकारी ली जाये, यदि सम्बन्धित पटल सहायक द्वारा पत्रावली नही प्रस्तुत की जाती है तो उनके विरूद्ध कार्यवाही की जाये। उन्होने निर्देशित किया कि शिकायतकर्ता द्वारा जो भी शिकायत की जाय, जांच के दौरान शिकायतकर्ता को अवश्य ले जाये, यदि शिकायतकर्ता किसी कारणवश नही जाना चाह रहा है तो उसकी स्पष्ट आख्या जांच में लिखी जाये। विभागों में जो भी लम्बित जांच से सम्बन्धित शिकायतें है उसकी जांच समय से करा ली जाये नहीं तो स्वयं की जिम्मेदारी तय की जायेगी। शिकायकर्ता यदि जांच से सन्तुष्ट है तो उससे लिखित रूप में लिया जाये। समीक्षा के दौरान यह भी पाया गया कि जिला पंचायत राज अधिकारी द्वारा कई विभागों के जांच अधिकारियों को पत्र न उपलब्ध कराये जाने के कारण शिकायतें लम्बित है जिस पर जिलाधिकारी ने नाराजगी व्यक्त की और निर्देशित किया कि सम्बन्धित जांच अधिकारी को जो भी आवश्यक कागजात हो उपलब्ध करायें। बैठक में मुख्य विकास अधिकारी नवनीत सेहरा, परियोजना निदेशक डीआरडीए आर0सी0 शर्मा, जिला विकास अधिकारी राकेश प्रसाद, डीसी मनरेगा इन्द्रमणि त्रिपाठी, जिला अर्थ एवं संख्याधिकारी राजेश कुमार सिंह व अन्य सम्बन्धित अधिकारी उपस्थित रहे।