डीजल/पेट्रोल पम्प के लम्बित प्रकरणों का जल्द से जल्द निस्तारण करायें-जिलाधिकारी
जिलाधिकारी ने जनपद में डीजल/पेट्रोल पम्प रिटेल आउटलेट की स्थापना के लम्बित प्रकरणों की समीक्षा की
मानवेन्द्र प्रताप सिंह ‘माना’/रिपोर्टर
प्रतापगढ़। जिलाधिकारी डा0 नितिन बंसल ने जनपद में डीजल/पेट्रोल पम्प रिटेल आउटलेट की स्थापना हेतु लम्बित प्रकरणों के सम्बन्ध में कल देर सायंकाल कलेक्ट्रेट सभागार में अधिकारियों के साथ बैठक की। बैठक में बताया गया कि डीजल/पेट्रोल पम्प रिटेल आउटलेट स्थापना हेतु इंडियन ऑयल कार्पोरेशन लिमिटेड के 08 आवेदन, भारत पेट्रोलियम कार्पोरेशन लिमिटेड प्रयागराज से 08 आवेदन तथा हिन्दुस्तान पेट्रोलियम कार्पोरेशन लिमिटेड कानपुर से 05 आवेदन लम्बित है। जिलाधिकारी ने डीजल/पेट्रोल पम्प रिटेल आउटलेट की स्थापना के सम्बन्ध में उपजिलाधिकारी, लोक निर्माण विभाग, जिला पूर्ति अधिकारी, पुलिस विभाग, अग्निशमन, विद्युत, वन, आबकारी, जिला पंचायत के अधिकारियों को निर्देशित किया कि जिन विभागों की अभी तक एनओसी लम्बित है तत्काल उसका निराकरण कर आनलाइन रिपोर्ट प्रस्तुत करें, इसमें किसी भी स्तर पर लापरवाही एवं उदासीनता कदापि न बरती जाये। बैठक में अपर जिलाधिकारी (वि0/रा0) त्रिभुवन विश्वकर्मा, मुख्य राजस्व अधिकारी राकेश पटेल सहित सम्बन्धित अधिकारी उपस्थित रहे।