जिला स्पोर्ट्स स्टेडियम का नाम बदलकर “मुनीश्वरदत्त स्पोर्ट्स स्टेडियम” हो : नीरज त्रिपाठी
पं0 मुनीश्वरदत्त उपाध्याय की जयंती मनाई गई
गाँव लहरिया न्यूज़/प्रतापगढ़
जिला कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष डॉ0 नीरज त्रिपाठी के नेतृत्व में कांग्रेस जनों ने आज पं0 मुनीश्वरदत्त उपाध्याय के जन्म,दिवस पर स्थानीय जिला स्पोर्ट्स स्टेडियम का नाlम “मुनीश्वरदत्त स्पोर्ट्स स्टेडियम” किये जाने संबंधी ज्ञापन जिलाधिकारी महोदय को सौंपा। इस अवसर पर श्री त्रिपाठी ने कहा कि जनपद के लक्ष्मणपुर में जन्मे,1952 व 1957 में जनपद के प्रथम व द्वितीय बार सांसद रहे, स्वतंत्रता संग्राम सेनानी, जनपद में दो दर्जन शिक्षण संस्थाओं की स्थापना करने वाले, उ0प्र0 कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष रहे, संविधान सभा के सदस्य पं0 मुनीश्वरदत्त उपाध्याय का जनपद के विकास में महत्वपूर्ण योगदान रहा है।डॉ0 त्रिपाठी ने आम जनमानस की भावना के अनुरूप उनकी स्मृति को ताजा रखने के लिए उनके नाम पर जिला स्पोर्ट्स स्टेडियम का नाम बदलकर “मुनीश्वरदत्त स्पोर्ट्स स्टेडियम” रखे जाने की मांग की है। जिला कांग्रेस कमेटी कार्यालय “इंदिरा भवन” पर पं0 मुनीश्वरदत्त उपाध्याय का जन्मदिन श्रद्धा और उल्लास के साथ मनाया गया। इस अवसर पर उपस्थित कांग्रेस जनों ने विचार व्यक्त करते हुए उन्हें शृद्धाञ्जलि अर्पित की। इस अवसर पर वरिष्ठ उपाध्यक्ष डा0वी0के0सिंह, सेवादल अध्यक्ष महेंद्र शुक्ल, कोषाध्यक्ष वेदांत तिवारी, इंद्रानंद तिवारी, महेन्द्र प्रताप सिंह, मो.असलम,नागेन्द्र पाण्डेय, शुभम मिश्रा, शहजाद सलमानी,सुरेश मिश्र, मोनू मिश्र, सुरेश कुमार,राधे श्याम दूबे, सहित अनेक कांग्रेस जन मौजूद रहे।