जिले की सबसे छोटी नगर पंचायत है पट्टी, 9208 मतदाता चुनेंगे अपना चेयरमैन
नवसृजित डेरवा नगर पंचायत में सबसे अधिक 27894 मतदाता है
अंकित पाण्डेय /गांव लहरिया न्यूज़
प्रदेश में बीते महीनों हुए नगर पंचायतों के गठन से बेल्हा कुल 10 नई नगर पंचायतों का गठन हुआ है जिसके बाद जिले में कुल 18 नगर पंचायते हो गयी है। जिनमे चुनाव की तिथि भले घोषित न हुई हो पर हर जगह चुनावी सरगर्मी अपने शबाब पर है। प्रत्याशी विभिन्न दलों में अपनी गोट सेट करने के लिए जहां एक ओर नेताओ की गणेश परिक्रमा कर रहे है वही अपने मतदाताओं को भी अपनी ओर आकर्षित करने में वे कोई कोर कसर छोड़ने को तैयार नही हैं।
वोटरों के लिहाज से देखने पर जिले की प्रमुख बाजार में नवसृजित डेरवा नगर पंचायत में शामिल 6 ग्राम पंचायतों को मिलाकर सबसे अधिक 27894 मतदाता है वही सीमा बिस्तार के बाद भी पट्टी नगर पंचायत में सबसे कम 9208 मतदाता है।
अन्य नगर पंचायतों में प्रतापगढ़ सिटी में 13127 कटरा मेदनीगंज में 10056 कटरा गुलाब सिंह में 22301 मान्धाता में 20134 गड़वारा में 17964 अंतू में 10565 ढखवा में 15919 रामगंज में 16552 कोहड़ौर में 14686 रानीगंज में 27324 पृथ्वीगंज में 21546 सुवंशा में 20253 लालगंज में 24742 कुंडा में 24261 मानिकपुर में 26059 हीरागंज में 20065 मतदाता शामिल हैं। निकाय चुनाव की तिथि भले ही न घोषित हो पर चुनावी पारा पूरी तरह चढ़ा हुआ है चेयरमैन व सभासद पद के दावेदार घर घर दस्तक दे रहे है बाजारों को बैनर पोस्टर से सजा दिया गया है। किसी भी दल द्वारा अभी प्रत्याशियों की सूची नही जारी की है पर दलों द्वारा आवेदन लिए जा रहे है। कुंडा क्षेत्र में राजा भैया के जनसत्ता दल व पूरे जनपद भाजपा में दावेदारों की भीड़ सी नजर आ रही है।