डॉक्टर हाज़िर …कर्मचारी गायब…गजबै है पट्टी सी एच सी का हाल …
मनबढ़ हैं पट्टी सी एच सी के कर्मचारी
गाँव लहरिया संवादाता, पट्टी
…ओ पी डी खुली ..पंजीकरण कार्यालय बंद ..डॉक्टर हाज़िर ..कर्मचारी गायब जी हाँ ये हाल है पट्टी के सरकारी अस्पताल का । एक ओर गांव-गांव तक स्वास्थ्य सेवाएं पहुंचाने के लिए ब्लॉक स्तर पर स्वास्थ्य मेलों का आयोजन किया जा रहा है, दूसरी ओर सरकारी अस्पतालों में स्टाफ की मनमानी से मरीज परेशान होते हैं। शुक्रवार को गाँव लहरिया के संवादाता ने पट्टी सरकारी अस्पताल की ग्राउंड रिपोर्टिंग की तो हालात कुछ गज़ब ही नज़र आये और तो बदइंतजामी की पोल खुल गई। 10 बज चुके थे पंजीकरण कार्यालय पर बहुत भीड़ थी लेकिन पंजीकरण करने वाला कर्मचारी गायब था. जब हमारे संवादाता ने वहां खड़े लोगो से बात की तो पता चला की ये यहाँ रोज का हाल है अक्सर देर से यह काउंटर खुलता है जिससे मरीज को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है ।
…ओ पी डी खुली ..पंजीकरण कार्यालय बंद ..डॉक्टर हाज़िर ..कर्मचारी गायब
इस सन्दर्भ में जब सी एच सी अधीक्षक डॉक्टर अखिलेश जायसवाल से जब हमारे संवादाता ने बात की तो उन्होंने कहा की वैसी तो कौनातर समय पर खुल जाता है परन्तु आज नहीं खुल पाया हम मामले की जांच करेंगे और यह सुनिश्चित करेंगे की आगे से काउंटर समय से खुले और हमारे अस्पताल में मरीज को किसी भी प्रकार की कोई दिक्कत न हो ।
#brijeshpathak #upcm #gaonlahariyanews #villagenews #helth
#dmpbh #cdopbh #cmopbh