तो..डॉ शिवानी मातनहेलिया मौजूदा सांसद संगम लाल गुप्ता को पेश कर रही चुनौती?
जिले में कर रही महाजनसंपर्क बना चर्चा का विषय, लोग लगा रहे लोकसभा चुनाव लड़ने का कयास
गाँव लहरिया न्यूज/प्रतापगढ़
प्रतापगढ़ जनपद में लोकसभा चुनाव की तैयारियों को लेकर उम्मीदवारी पेश करने का दौर शुरू हो गया है. जनपद के मौजूदा सांसद संगम लाल गुप्ता यूँ तो सेटिंग के थ्रू गेटिंग गेम में माहिर हैँ जिसका नमूना प्रतापगढ़ के लोगों ने देख ही लिया है.. भाजपा पार्टी के नेता के रूप में नेतागीरी को शुरुवात करने वाले संगम लाल गुप्ता अपना दल से टिकट ले आये और विधायक बनें. अपना दल से विधायक होते हुए भाजपा से पार्लियामेंट का टिकट ले आये और सांसद बन बैठे. चुनावी तिकडम में माहिर संगम लाल गुप्ता भले अपने टिकट को लेकर बेफिक्र हों लेकिन क्षेत्र में चर्चा है और लोगों का मानना है कि उनको बहुत बड़ी चुनौती पेश कर रही है शहर के नगर सेठ के रूप में मशहूर मातनहेलिया परिवार की उत्तराधिकारी डॉक्टर शिवानी मातनहेलिया…..जनपद में महाजनसंपर्क कर रही डॉ.शिवानी ने गाँव लहरिया से ख़ास बात चीत की आप भी देखें वीडिओ…..(यह विचार गाँव लहरिया न्यूज टीम की जनसम्पर्क के दौरान मिली प्रतिक्रियाओं पर आधारित है डॉ शिवानी ने अपनी दावेदारी के सवाल को लेकर खुलासा नही किया है उनका कहना है वे सामाजिक रूप से सक्रिय है और अपनी कला से समाजसेवा करना चाहती हैँ और कर रही हैँ..)
कौन हैँ डॉक्टर शिवानी? प्रतापगढ़ में जन्मी और प्रदेश के मशहूर शख्सियतों में गिनी जानें वाली डॉक्टर शिवानी मातहेलिया को जानने के लिए देखें उनका पिछला इंटरव्यू….
INTERVIEW : यूपी के सर्वोच्च पुरस्कार से सम्मानित डॉ. शिवानी मातनहेलिया से ख़ास बात