परसनी गाँव के पास भीषण हादसे में ड्राइवर की मौत
पट्टी-चिलबिला मुख्य मार्ग की घटना

गाँव लहरिया न्यूज़ / पट्टी
कंधई थाना क्षेत्र के पट्टी-चिलबिला मुख्य मार्ग के परसनी गांव के पास एक अनियंत्रित पिकअप सड़क किनारे लगे बोर्ड को तोड़ते हुए 50 मीटर दूर गड्ढे में चली गई। हादसे के बाद मौके पर पहुंचे लोगों ने चालक को बाहर निकाला लेकिन थोड़ी देर बाद ही उसकी सांस थम गई। सराय भीमसेन गांव निवासी शीतला प्रसाद गुप्ता पिकअप चालक हैं। चिलबिला से थोक व्यापारियों के यहां से खाद्य सामग्री लेकर पट्टी सहित अन्य बाजार के फुटकर व्यापारी के यहां पहुंचाता था। रविवार को वह पट्टी से चिलबिला बाजार की तरफ जा रहा था। रास्ते में पट्टी-चिलबिला मुख्य मार्ग पर परसनी गांव के गेट के पास अचानक अनियंत्रित होकर पिकअप सड़क के किनारे लगे बोर्ड तोड़ते हुए पंचायत भवन के पास बने गड्ढे में चला गया। आसपास के लोगों ने चालक को पिकअप से बाहर निकाला और अस्पताल ले जाने की व्यवस्था करने लगे, तभी उसकी मौत हो गई। एसओ कंधई प्रदीप कुमार ने बताया कि पिकअप वाहन चालक के शव का पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है।