प्रतापगढ़ के छात्रों का शैक्षिक भ्रमण

गाँव लहरिया न्यूज़ / प्रतापगढ़
जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी के तत्वाधान में विज्ञान प्रतियोगिता में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले छात्रों को शैक्षिक भ्रमण के लिए प्रयागराज भेजा गया। खंड शिक्षा अधिकारियों की देखरेख में छात्रों ने चंद्रशेखर आज़ाद पार्क, इलाहाबाद संग्रहालय, हनुमत निकेतन, आनंद भवन, त्रिवेणी संगम और MNNIT का भ्रमण किया।प्रधानाध्यापक शैलेश मिश्र के अनुसार, भ्रमण का उद्देश्य छात्रों में ऐतिहासिक, धार्मिक और वैज्ञानिक दृष्टिकोण विकसित करना था। यात्रा में डॉ. ललित मिश्र (ए.आर.पी.), शैलेश मिश्र, मो. फरहीम, बृजेश कुमार, मीनाक्षी श्रीवास्तव, सुधीर सिंह सहित अन्य नोडल अध्यापक उपस्थित रहे। छात्रों ने इस अनुभव से ज्ञानवर्धन के साथ आनंद भी प्राप्त किया।