ख़बर का असर : मीटर रीडर की शिकायत पर आखिरकार दर्ज हो ही गई FIR 

तेरहमील के समीप हुई थी गाली-गलौज और मार-पीट

गाँव लहरिया न्यूज़/पट्टी

कन्धई थाना क्षेत्र के तेरह मील बाज़ार में मीटर रीडर दिलीप के साथ मारपीट गाली गलौज हुई थी जिसको लेकर मीटर रीडर एसोसिएसन लगातार आरोपियों पर मुकदमा दर्ज कर कार्यवाही की बात कर रहा था। मीटर रीडर एसोसिएसन के जिलाध्यक्ष अमरनाथ यादव के निर्देशन में जिले भर के मीटर रीडर SP ऑफिस जाकर मामले में FIR दर्ज करने की मांग की नतीजतन कप्तान के हस्तक्षेप के बाद आरोपियों पर FIR दर्ज हो गई है। गाँव लहरिया से बात चीत के दौरान मीटर रीडर दिलीप सरोज ने बताया की आरोपियों के खिलाफ मजबूती से लड़ेंगे पूरा एसोसिएसन उनके साथ है। देखें FIR की कॉपी…

 

 

Related Articles

Back to top button