Trending
खबर का असर : नहर मे आया पानी, ख़ुशी से झूमें किसान बोले, अब नहीं होंगी परेशानी
गांव लहरिया न्यूज ने किसानो की सिचाई की समस्या को प्रमुखता से उठाया था
गांव लहरिया न्यूज़ / पट्टी
जनपद प्रतापगढ़ मे धान की फ़सल रोपाई मे किसानो की सबसे जटिल समस्या शारदा सहायक खंड 36 के नहरों मे पानी न आना था ! रोस्टर से एक माह विलम्ब हुए नहरों मे पानी न आने से किसान रोपाई नहीं कर पा रहे थे ! जो किसान अपने वैकल्पिक व्यवस्था से रोपाई कर भी दिए थे ! उन्हें अपने फसल को सूखने से बचाने के लिए निजी नलकूपों का सहारा लेना पड़ रहा था ! जिससे किसान डीजल के खर्च से परेशान व लाचार होते दिखे !
गांव लहरिया न्यूज इस पूरे मामले को संबंधित विभाग के अधिकारियो तक प्रमुखता से उठाया था ! नतीजन महज 36 घंटो के भीतर संबंधित अधिकारियों ने संज्ञान मे लेकर नहर मे पानी छोड़ दिया है, नहरों मे पानी आता देख किसान ख़ुशी झूम उठे !
https://www.gaonlahariya.com/farmers-troubled-by-shortage-of-dry-canal-water