कालोनी पाने के लिए बदल गई पात्रता, अब आपको भी मिल सकती है कालोनी

पात्र एवं बेघरों को मिलेगा पीएम आवास, नये सिरे से होगा सर्वे-जिलाधिकारी

गाँव लहरिया न्यूज़/पट्टी

प्रतापगढ़। जिलाधिकारी संजीव रंजन ने बताया है कि भारत सरकार द्वारा प्रधानमंत्री आवास योजना-ग्रामीण के अन्तर्गत आगामी चरण 2024-25 से 2028-29 तक के लिये पात्रों का चयन कर उन्हें आवास बनाने के लिये सहायत धनराशि दी जायेगी।

पात्र परिवारों का फिर से होगा सर्वे

पात्र परिवारों का सर्वे किया जायेगा, इससे पीएम आवास योजना से वंचित लोगों को आवास मिलेगा। उन्होने बताया है कि पीएम आवास योजनान्तर्गत पात्र परिवारों के चयन हेतु निर्धारित मानक में संशोधन किया गया है। 

कौन होगा कालोनी का पात्र ? जाने किसे मिलेगी कालोनी 

उन्होने बताया है कि पीएम आवास योजना के तहत अब जो परिवार स्वतः अपात्र होगें उनमें क्रमशः मोटर युक्त तिपहिया/चार पहिया वाहन, मशीनीकृत तिपहिया/चार पहिया कृषि उपकरण, 50 हजार रूपये अथवा उससे अधिक सीमा वाले किसान क्रेडिट कार्ड, वह परिवार जिसमें कोई भी सदस्य सरकारी कर्मचारी हो, सरकार के पास पंजीकृत गैर-कृषि उद्यम वाले परिवार, वह परिवार जिनका कोई सदस्य प्रति माह 15 हजार रूपये से अधिक कमाता है, आयकर देने वाला परिवार, व्यवसाय कर देने वाला परिवार, 2.5 एकड़ या उससे अधिक सिंचित भूमि का स्वामी हो, 5 एकड़ से अधिक असिंचित भूमि का स्वामी हो सम्मिलित है। जिलाधिकारी ने समस्त खण्ड विकास अधिकारियों को निर्देशित किया है कि शासन की मंशा और योजना के निर्धारित नवीन संशोधित मानक के अनुसार पारदर्शिता के साथ शीघ्र कार्यवाही सुनिश्चित की जाये। योजना के नये संशोधित मापदण्ड के प्रचार प्रसार हेतु विकास खण्ड स्तर पर माननीय जनप्रतिनिधिगण के साथ बैठक कराते हुये जनपद की समस्त ग्राम पंचायतों में ‘पीएमवाईजी-सर्वे 2024 उन्मुखीकरण गोष्ठी’ का आयोजन शीघ्र करायें। जिलाधिकारी ने यह भी निर्देश दिया है कि ग्राम पंचायत सचिव के माध्यम से सभी ग्राम पंचायतों में ‘‘प्रधानमंत्री आवास योजना-ग्रामीण लाभार्थी चयन 2024 रजिस्टर’’ रखा जाये जिसमें आवास से सम्बन्धित समस्त आवेदन पत्रों, प्रार्थना पत्रों तथा शिकायती पत्रों के निस्तारण का विवरण अंकित किया जाये। पात्रता एवं अपात्रता के नवीन मानक ग्राम पंचायत में सार्वजनिक स्थल पर वाल राइटिंग कराया जाये जिससे आम जनमानस में प्रचार हो सके तथा पात्र व बेघर परिवार इस महत्वपूर्ण योजना का लाभ उठा सके।

Related Articles

Back to top button