खभोर गांव: 70 साल पहले से मौजूद चकमार्ग पर अतिक्रमण, प्रधान ने की जिलाधिकारी से शिकायत

खभोर गांव: सार्वजनिक रास्ते पर अतिक्रमण करने की ग्राम प्रधान ने जिला अधिकारी से की शिकायत

गाँव लहरिया न्यूज/पट्टी 
बाबा बेलखरनाथ धाम/ दिलीप पुर थाना क्षेत्र के खभोर गांव में वर्षों से सार्वजनिक रास्ते पर अतिक्रमण करने वाले पिता पुत्र की शिकायत ग्राम प्रधान खभोर पूनम सिंह ने जिला अधिकारी से की है। आबादी संख्या 479 पर गांव के मथुरा वर्मा पुत्र नीमर वर्मा तथा गुड्डू वर्मा पुत्र मथुरा वर्मा ने अतिक्रमण कर लिया है इससे सार्वजनिक रास्ते का निर्माण कार्य नहीं हो पा रहा है। दोनों लोगों द्वारा रास्ते में गड्ढा खोद दिया गया है। 70 साल पुराने चकमार्ग पर चलना मुश्किल हो गया है। कुछ दिन पहले ग्राम प्रधान द्वारा दिलीप पुर पुलिस को तहरीर देकर कार्यवाही की मांग की थी । ग्राम प्रधान तथा गांव के शैलेश सिंह तथा दर्जनों ग्रामीणों ने जिला अधिकारी से शिकायत की मौके पर पहुंचे क्षेत्रीय मनोज कमल ने अपनी रिपोर्ट में कहा है कि 70 साल पहले से मौजूद चकमार्ग पर अतिक्रमण के कारण निर्माण नहीं हो रहा है। क्षेत्रीय कानून गो लेखपाल ने अपनी रिपोर्ट जिला अधिकारी को सौंप दिया है।

Related Articles

Back to top button