महाविद्यालय में मनाया गया ऊर्जा संरक्षण दिवस

गाँव लहरिया न्यूज़/पट्टी
स्थानीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय पट्टी में राष्ट्रीय ऊर्जा संरक्षण दिवस के अवसर पर एन०सी०सी० के कैडेटों द्वारा ऊर्जा संरक्षण का सन्देश दिया गया। इस अवसर पर कैडेटों को सम्बोधित करते हुए एन०सी०सी० अधिकारी डॉ० अनिल यादव ने कहा कि राष्ट्रीय ऊर्जा संरक्षण दिवस मनाने की आवश्यकता इसलिए पड़ी है कि जितना तीव्र गति से जलवायु परिवर्तन ही रहा है उससे मानव अनुकूलन करने में सक्षम रहैं। अन्यथा मानव जीवन दूभर हो जायेगा, इसीलिए प्रतिवर्ष 14 दिसम्बर को राष्ट्रीय ऊर्जा संरक्षण दिवस मनाया जाता है। कार्यकम में कैडेट अवरेज वर्मां, कार्तिकेय उपाध्याय खुशी सिंह, अम्बुज यादव, आर्या सिंह ने अपने विचार रखें। गाँव लहरिया संवादाता को उक्त जानकारी महाविद्यालय के जनसूचना अधिकारी डॉ ० वीरेंद्र कुमार मिश्र ने दी है।

Related Articles

Back to top button