लव जिहाद और गर्भपात जैसी वीभत्स घटना के बाद भी पट्टी नगर के व्यापारियों, चेयरमैन, व्यापार मंडल अध्यक्ष की चुप्पी बनी चर्चा का विषय
गाँव लहरिया न्यूज/पट्टी
पट्टी नगर के व्यापारी यूं तो मुखरता एवं एकता के लिए जाने जाते रहे हैं तथा उन्होंने पूरे प्रदेश में अपनी अलग पहचान स्थापित की है । यह जुल्म और अत्याचार के विरुद्ध लड़ाई लड़ते हुए शहीद अशोक खंडेलवाल और शिव सिंह जैसे बहादुर व्यापारियों की धरती रही है । किंतु बीते दिन एक व्यापारी की बेटी के साथ मुस्लिम युवक द्वारा विवाह के नाम पर बलात्कार और फिर गर्भपात फिर ब्लैकमेलिंग जैसी गंभीर घटना के बाद भी व्यापारियों में चुप्पी पसरी है जो कि चर्चा का विषय है । दबी जुबान से लोग यहां तक कहने लगे हैं कि इसका कारण उक्त आरोपी की राजनैतिक रसूख तो नहीं है । गौरतलब है कि घटना के काफी समय बीत जाने के पश्चात भी न तो नगर पंचायत अध्यक्ष अशोक जायसवाल का कोई बयान आया है न ही व्यापार मंडल दल के अध्यक्ष का । ऐसे में पीड़ित परिवार के साथ साथ हिंदू समाज भी अचंभित है । लोगों का कहना है कि क्या जिम्मेदार लोग केवल व्यक्तिगत स्वार्थ तक सीमित हो गए हैं ।