हारकर भी ‘संगम’ निभा रहे वादा, हाइमास्ट की रोशनी से जगमग हो रहे चौक-चौराहे
जन्मदिन विशेष : भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता, पूर्व सांसद एवं राष्ट्रीय महामंत्री (ओबीसी मोर्चा) संगम लाल गुप्ता

गाँव लहरिया न्यूज़/प्रतापगढ़।
भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता, पूर्व सांसद एवं राष्ट्रीय महामंत्री (ओबीसी मोर्चा) संगम लाल गुप्ता का आज जन्मदिन है। लोकसभा चुनाव में पराजय के बावजूद, वे अपने वादों को पूरा करने में कोई कसर नहीं छोड़ रहे हैं।
बतौर सांसद, संगम लाल गुप्ता ने क्षेत्र में हाइमास्ट और सोलर लाइट लगाने का वादा किया था। उनके सांसद प्रतिनिधि आचार्य विष्णुदत्त ने कई स्थानों को चिन्हित किया था, जिनमें बहुता स्थित दुर्गाधाम सहित अन्य प्रमुख स्थान शामिल हैं। इन जगहों पर हाइमास्ट लाइट लगाने का कार्य शुरू हो चुका है—कहीं लाइट लग चुकी है तो कहीं फाउंडेशन का काम पूरा हो गया है।उनके प्रतिनिधि रहे विवेक उपाध्याय का कहना है कि भले ही संगम लाल गुप्ता इस बार लोकसभा नहीं पहुँचे, लेकिन उनके कार्यकाल में किए गए वादों को पूरा करने का सिलसिला बदस्तूर जारी है।इस मौके पर क्षेत्रवासियों और समर्थकों ने संगम लाल गुप्ता को याद किया और उनके जन्मदिन पर शुभकामनाएँ दीं। भाजपा कार्यकर्ताओं ने भी उनके दीर्घायु और स्वस्थ जीवन की कामना की, साथ ही उनके द्वारा किए गए विकास कार्यों की सराहना की।